ब्राजीलियाई स्टार नेमार भारत में खेलेंगे, अल हिलाल और मुंबई सिटी एक ही ग्रुप में शामिल
ब्राजीलियाई सुपरस्टार नेमार भारतीय धरती पर अपना पहला मैच खेल सकते हैं। एशियाई चैंपियंस लीग में उनके क्लब अल हिलाल और मुंबई सिटी को एक ही ग्रुप में रखा गया है। सऊदी क्लब के साथ करार करने वाले नेमार पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलेंगे। एशियाई चैंपियंस लीग का ग्रुप चरण 18 सितंबर से शुरू हो रहा है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि अल हिलाल भारत में कब खेलेंगे क्योंकि अंतिम मैच कार्यक्रम का इंतजार है।
ग्रुप-D में ये 4 टीमें शामिल
अल हिलाल और मुंबई सिटी के साथ ग्रुप-D में ईरान की FC नासाजी मजांदरान और उज्बेकिस्तान की नवबहोर हैं। अल हिलाल टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। पिछले हफ्ते ही नेमार पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) का साथ छोड़कर सउदी अरब के क्लब अल हिलाल से जुड़े थे। अल हिलाल ने नेमार के साथ 2 साल करार किया है, जिसके लिए क्लब उन्हें 900 करोड़ रुपये देगा। इसके अलावा क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम अल नस्र को ग्रुप-E में रखा गया है।