
जारी हुए बैलन डे ऑर के लिए 30 खिलाड़ियों के नाम, नेमार को नहीं मिली जगह
क्या है खबर?
फ्रांस फुटबॉल मैगजीन द्वारा हर साल दिए जाने वाले बैलन डे ऑर अवार्ड के लिए फाइनल 30 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई है।
जैसी कि उम्मीद की जा रही थी बार्सिलोना स्टार लियोनल मेसी और युवेंटस स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टॉप-30 में जगह बना ली है।
इसके अलावा भी तमाम खिलाड़ियों को लिस्ट में जगह मिली है, लेकिन ब्राज़ीली स्टार नेमार और पिछले साल के बैलन डे ऑर विजेता लूका मॉड्रिच इस लिस्ट में जगह नहीं बना सके हैं।
नेमार
नेमार को हाथ लगी निराशा
बैलन डे ऑर की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए नेमार के लिए पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था और उन्हें काफी ज़्यादा चोटों से जूझना पड़ा था।
जनवरी 2019 के अंत के समय में नेमार चोटिल हुए और से बाहर हो गए। रेफरी को गाली देने के लिए उन पर तीन मैचों का बैन भी लगा।
ब्राज़ील के लिए कोपा अमेरिका से ठीक पहले चोटिल होने के बाद उन्होंने इंटरनेशल खिताब जीतने का मौका भी गंवा दिया था।
जानकारी
खराब प्रदर्शन के कारण मॉड्रिक नहीं बना सके जगह
2018 में फीफा विश्व का फाइनल खेलने तथा चैंपियन्स लीग जीतने के कारण मॉड्रिक को बैलन डे ऑर मिला था और उनके व्यक्तिगत खेल को उतना तवज्जो नहीं दिया गया था। इस बार उनकी टीम और उनका खुद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
बैलन डे ऑर
अब बैलन डे ऑर के लिए भिड़ेंगे मेसी, रोनाल्डो और वान डाइक
इस साल के फीफा मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए रोनाल्डो, मेसी और वर्जिल वान डाइक के बीच जंग हुई थी।
मेसी ने रोनाल्डो और वान डाइक को पछाड़ते हुए पहली बार इस अवार्ड को अपने नाम किया था।
बैलन डे ऑर के लिए भी इन्हीं तीन खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि यही तीनों इस रेस में सबसे आगे हैं।
लिवरपूल
टॉप-30 में शामिल हैं सबसे ज़्यादा लिवरपूल के खिलाड़ी
बैलन डे ऑर के लिए घोषित की गई टॉप-30 की लिस्ट में सबसे ज़्यादा सात खिलाड़ी लिवरपूल के हैं।
वर्जिल वान डाइक के अलावा फीफा मेंस गोलकीपर ऑफ द ईयर अलिसन बेकर को भी जगह मिली है।
ट्रेंट अलेक्जेंडर अर्नाल्ड, मोहम्मद सालाह, सादियो माने, जॉर्जिनियो वाइनाल्डम और रॉबर्टों फिर्मिनो को टॉप-30 में शामिल किया गया है।
फिर्मिनो और अलिसन ने चैंपियन्स लीग के अलावा ब्राज़ील के साथ कोपा अमेरिका भी जीता है।
जानकारी
2 दिसंबर को घोषित होगा इस साल के विजेता का नाम
इस साल का बैलन डे अवार्ड सेरेमनी पेरिस में आयोजित किया जाएगा। बैलन डे ऑर जीतने वाले खिलाड़ी के नाम की घोषणा 2 दिसंबर को की जाएगी।
सबसे ज़्यादा अवार्ड
मेसी और रोनाल्डो के नाम हैं सबसे ज़्यादा बैलन डे ऑर
2009 से लेकर 2012 तक लियोनल मेसी ने लगातार चार बार बैलन डे ऑर का खिताब अपने नाम करके रोनाल्डो पर 4-1 की बढ़त ले ली थी।
2013 और 2014 में लगातार दो बार बैलन डे ऑर जीतकर रोनाल्डो ने इस बढ़त 4-3 किया, लेकिन फिर 2015 में मेसी ने बैलन डे ऑर अपने नाम किया।
2016 और 2017 में लगातार दो बार रोनाल्डो ने खिताब जीता और संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा बैलन डे ऑर जीतने वाले खिलाड़ी बने।
अवार्ड की जानकारी
'बैलन डे ऑर' क्या है और कब शुरू हुआ?
बैलन डे ऑर फ्रेंच फुटबॉल मैगजीन द्वारा दिया जाने वाला सालाना फुटबॉल अवार्ड है। इसकी शुरूआत 1956 में की गई थी।
2010 से 2015 तक इस अवार्ड को फीफा के साथ मिला दिया गया था और तब इसे फीफा बैलन डे ऑर के नाम से जाना जाता था।
अवार्ड देने के लिए उन खिलाड़ियों को चुना जाता है, जिन्होंने पिछले साल उस बढ़िया प्रदर्शन किया हो। हालांकि, विजेता की घोषणा वोटिंग के आधार पर होती है।