सांसे रोक देने वाले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 4 रन से हराया
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 4 रन से हराया। न्यूज़ीलैंड से मिले 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम चौथे दिन ही 171 रनों पर ऑल आउट हो गई। सांसे रोक देने वाले इस टेस्ट मैच में एक समय पाकिस्तान के 130 रनों पर सिर्फ 3 विकेट गिरे थे, लेकिन न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने 41 रन के भीतर 7 बल्लेबाज़ों को आउट कर मैच जीत लिया।
पूरे मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 153 रन ही बना सकी थी। वहीं पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 227 रन बनाकर 74 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहें और पूरी टीम 249 रन ही बना सकी। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 171 रनों पर ऑल आउट हो गई।
स्पिनर्स के नाम रहा पहला टेस्ट
अबु धाबी में खेला गया पहला टेस्ट मैच स्पिनर्स के नाम रहा। पहले टेस्ट में 40 में से 21 विकेट स्पिनर्स के नाम रहें। न्यूज़ीलैंड के एजाज़ पटेल ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए, तो वहीं पाकिस्तान के यासिर शाह ने भी दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए। अपना पहला टेस्ट खेल रहे न्यूज़ीलैंड के एजाज़ पटेल ने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड को हारा हुआ टेस्ट मैच जिता दिया।
130/3 से 171 पर ऑल आउट हुई पाक
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम एक समय 3 विकेट पर 130 रन बनाकर मैच जीतने की स्थिति में थी और मैच जीतने के लिए पाक को सिर्फ 46 रनों की ज़रूरत थी। लेकिन न्यूज़ीलैंड की बेहतरीन गेंदबाज़ी के आगे पाक की टीम 171 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। अपने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले एजाज़ पटेल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
एक नज़र रिकॉर्ड पर
लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 रनों के भीतर 7 विकेट खोने वाली पाक टीम पिछले 115 सालों में पहली टीम बन गई है। पाक के 20 में से 16 खिलाड़ियों को न्यूज़ीलैंड के उन खिलाड़ियों ने आउट किया, जो मूल रूप से न्यूज़ीलैंड के नहीं है। पाक के हसन अली ने पहली बार टेस्ट में 5 विकेट लिए। वहीं यासिर शाह ने 14वीं बार टेस्ट में 5 विकेट लिए। न्यूज़ीलैंड के पटेल ने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लिए।