
न्यूजीलैंड बनाम भारत: विश्व कप के बाद पहली सीरीज़ हारा भारत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रनों से हराते हुए सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 273/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारत के लिए रविंद्र जडेजा (55) ने सर्वाधिक रन बनाए और टीम 251 पर ऑलआउट हो गई।
2019 विश्व कप की बाद यह भारत ने पहली सीरीज़ हार है।
आइए जानें इस मैच में बने रिकॉर्ड्स।
जानकारी
पहली बार लगातार तीन वनडे मेें विकेट नहीं ले सके बुमराह
जसप्रीत बुमराह अपने पिछले तीन वनडे मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके हैं। यह पहला मौका है जब बुमराह को लगातार तीन वनडे मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला है।
रॉस टेलर
भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले किवी बल्लेबाज बने टेलर
रॉस टेलर ने 74 गेंदों में नाबाद 73 रनों की पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड को 273 के स्कोर तक पहुंचाय।
भारत के खिलाफ यह उनका 11वां वनडे अर्धशतक था और वह भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा वनडे अर्धशतक लगाने वाले किवी बल्लेबाज बन गए हैं।
टेलर ने नाथन एस्टल (10) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो वहीं केन विलियमसन (9) इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
टिम साउथी
सबसे ज़्यादा बार कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज बने साउथी
टिम साउथी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया। सभी फॉर्मेट में मिलाकर साउथी ने नौवीं बार कोहली को आउट किया है।
सभी फॉर्मेट में मिलाकर वह कोहली को सबसे ज़्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
जेम्स एंडरसन और ग्रीम स्वान ने कोहली को सभी फॉर्मेट में मिलाकर 8-8 बार आउट किया है।
वनडे में कोहली को टिम साउथी और रवि रामपाल सबसे ज़्यादा 6-6 बार आउट कर चुके हैं।
सबसेे ज़्यादा रन
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैचों में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने टेलर
भारत के खिलाफ 34 वनडे में 1373 रन बनाने वाले टेलर भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैचों में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मैचों में 1369 रन बनाए हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।
सचिन ने 42 मैचों में 1750 रन बनाए हैं।
जानकारी
सात नंबर पर सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 73 गेंदों में 55 रन बनाए। सात नंबर बल्लेबाजी के दौरान यह जडेजा का सातवां अर्धशतक है। एमएस धोनी (6) और कपिल देव (6) को पीछे छोड़कर जडेजा के नाम सातवें नंबर सबसे ज़्यादा अर्धशतक हो गए हैं।
साझेदारी
टेलर और जेमिसन ने की न्यूजीलैंड के लिए नौवें विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी
42वें ओवर में न्यूजीलैंड 197 के स्कोर पर आठ विकेट गंवा चुका था, लेकिन यहां से टेलर ने वनडे डेब्यू कर रहे काइल जेमिसन (25*) के साथ नाबाद 76 रनों की साझेदारी कर डाली।
यह न्यूजीलैंड के लिए नौवें विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
नौवें विकेट के लिए न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 2016 में भारत के खिलाफ मोहाली में जेम्श नीशाम और मैट हेनरी ने 84 रनों की थी।
जानकारी
जडेजा और सैनी ने की नौवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
सैनी और रविंद्र जडेजा ने नौवें विकेट के लिए 76 रन जोड़े जो भारत के लिए इस विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।कपिल देव और किरन मोरे ने 1987 में नौवें विकेट के लिए सबसे ज़्यादा 82* रनों की साझेदारी की है।
नवदीप सैनी
9 नंबर पर सैनी ने खेली भारत के लिए पांचवीं सर्वश्रेष्ठ पारी
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली।
नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए यह भारत के लिए किसी बल्लेबाज के लिए पांचवीं सर्वोच्च पारी है।
2005 में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ जयप्रकाश यादव ने नौवें नंबर पर 69 रनों की पारी खेली थी जो इस नंबर पर किसी भारतीय की सर्वोच्च पारी है।
प्रवीण कुमार (54*), मदन लाल (53*) और भुवनेश्वर कुमार (53*) ने भी अर्धशतक लगाए हैं।