Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: एंजेलो मैथ्यूज ने जड़ा टेस्ट करियर का 14वां शतक, जानिए उनके आंकड़े 
एंजेलो मैथ्यूज ने 226 गेंदों में अपना शतक पूरा किया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: एंजेलो मैथ्यूज ने जड़ा टेस्ट करियर का 14वां शतक, जानिए उनके आंकड़े 

Mar 12, 2023
10:20 am

क्या है खबर?

श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन शानदार शतक जमाया है। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 14वां शतक रहा और इसे उन्होंने 226 गेंदों में पूरा किया। नियमित अंतराल में विकेट गिरने के कारण टीम ठीक से जम नहीं पा रही थी, ऐसे समय में मैथ्यूज ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत किया। आइए मैथ्यूज की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही मैथ्यूज की पारी और साझेदारी 

मैध्यूज ने काफी देर तक विकेट पर मजबूती से टिकते हुए टीम को आगे बढ़ाया। उन्होंने 48.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 235 गेंदों में 115 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके भी जमाए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए दिनेश चांदीमल (42) के साथ 218 गेंदों में 105 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद छठवें विकेट के लिए मैथ्यूज और डी सिल्वा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी से टीम को मजबूती मिली।

रिपोर्ट

मैथ्यूज का टेस्ट करियर

2009 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज मैथ्यूज ने 101 टेस्ट में 45.61 की औसत के साथ 7,115 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 200 रन का है और वह 14 शतकों के अलावा 38 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 48.24 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले मैथ्यूज ने अब तक 733 चौके और 76 छक्के भी जमाए हैं।

रिपोर्ट

दूसरी पारी में ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी 

श्रीलंका की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने दिमुथ करुणारत्ने (17) के रूप में पहला विकेट 28 रनों पर ही खो दिया। इसके बाद भी नियमित अंतराल में टीम विकेट खोती रही। ओशादा फर्नांडो (28), कुसल मेंडिस (14), प्रभात जयसूर्या (6) और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (0) कोई कमाल नहीं दिखा सके। मैथ्यूज के अलावा चांदीमल (42) और डी सिल्वा (47) ने कुछ संघर्ष किया, जिसकी बदौलत टीम 302 रन बनाने में कामयाब रही।

रिपोर्ट

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को दिया 285 रनों का लक्ष्य 

न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य मिला है। श्रीलंका ने पहली पारी में 355 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 373 रनों तक पहुंची थी। मैच में पूरे एक दिन का समय शेष हैं और इसमें दोनों टीमों के लिए जीत के बराबर अवसर हैं। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 रन पर 1 विकेट गंवा दिया था।