Page Loader
महिला टी-20 विश्व कप 2024: जानिए कैसा रहा न्यूजीलैंड टीम का सफर
न्यूजीलैंड का प्रदर्शन कमाल का रहा (तस्वीर: एक्स/@ICC)

महिला टी-20 विश्व कप 2024: जानिए कैसा रहा न्यूजीलैंड टीम का सफर

Oct 20, 2024
10:57 pm

क्या है खबर?

महिला टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 32 रन से हरा दिया। इसी के साथ उसने पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में इस टीम ने दक्षिण अफ्रीका को कोई मौका ही नहीं दिया। पूरे टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा। ऐसे में इस संस्करण में उनके सफर पर एक नजर डाल लेते हैं।

ग्रुप चरण 

ग्रुप चरण में कैसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन?

ग्रुप-A में रही न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 58 रन से हराया था। इसके बाद अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 60 रन से हार मिली। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के विरुद्ध तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट और चौथे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 8 रन से जीत मिली। 4 मैच में 3 जीत, 1 हार और 6 अंक के साथ टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी।

सेमीफाइनल

सेमीफाइनल में दी वेस्टइंडीज को मात 

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 128 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में कैरेबियाई टीम पूरे ओवर खलेने के बावजूद 120/8 का स्कोर ही बना सकी थी। न्यूजीलैंड से सूजी बेट्स (26) और जॉर्जिया प्लिमर (33) ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। अमेलिया केर ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे।

रन

इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन 

न्यूजीलैंड टीम से सर्वाधिक रन संयुक्त रूप से सूजी बेट्स ने बनाए। कीवी टीम की इस दिग्गज खिलाड़ी ने 6 पारियों में 25 की औसत और 93.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 150 रन बनाए। उनके अनुभव का पूरे टूर्नामेंट में टीम को फायदा हुआ। जॉर्जिया प्लिमर ने भी 6 पारियों में 25 की औसत और 119.04 की स्ट्राइक रेट से 150 रन बनाए। अमेलिया केर ने 6 पारियों में 90 की स्ट्राइक रेट से 135 रन अपने नाम किए।

विकेट

इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट 

न्यूजीलैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अमेलिया रहीं। उन्होंने 6 मैचों में 7.33 की औसत और 4.85 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट चटकाए। रोजमेरी मैयर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहीं। न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने 6 पारियों में 11.70 की औसत और 5.08 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट अपने नाम किए। ईडन कार्सन ने 16.33 की औसत और 6.39 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट चटकाए।