न्यूजीलैंड बनाम भारत, महिला क्रिकेट: अमेलिया केर के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा वनडे
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे में तीन विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान मिताली राज (66*) की बदौलत 270/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अमेलिया केर (119*) ने शानदार शतक लगाते हुए कीवी टीम को जीत दिलाई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह को मिली जीत
भारत के लिए शफाली वर्मा (24) और सब्भिनेनी मेघना (49) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके बाद मिताली (66*) और ऋचा घोष (65) ने अच्छी बल्लेबाजी करके भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 55 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, केर (119*) और मैडी ग्रीन (52) के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने कीवी पारी को संभालने का काम किया।
केर ने लगाया अपना दूसरा वनडे शतक
अमेलिया ने लगाया दूसरा वनडे शतक
21 साल की अमेलिया ने जल्दी विकेट गिर जाने के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी की और एक छोर को संभाले रखा। 2018 में अपना पहला वनडे शतक लगाने वाली अमेलिया ने दूसरा और घरेलू जमीं पर पहला वनडे शतक लगाया। उन्होंने 135 गेंदों में नाबाद 119 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके शामिल रहे। उन्होंने चौथे विकेट के लिए ग्रीन (52) के साथ 128 रनों की अहम साझेदारी की।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
दीप्ति शर्मा भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहीं। दीप्ति ने 10 ओवर्स में 52 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए। 75 विकेट ले चुकी दीप्ति ने सर्वाधिक विकेटों के मामले में शिखा पाण्डेय (75) की बराबरी कर ली है।
मिताली ने लगाया 61वां वनडे अर्धशतक
मिताली के क्रीज पर आने के बाद भारत ने 135 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने घोष (65) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की। इस दौरान मिताली ने वनडे करियर का 61वां अर्धशतक भी लगाया। 201 पारियों में मिताली के नाम 7,516 वनडे रन हो गए हैं। वह सर्वाधिक रन बनाने और सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाली महिला बल्लेबाज हैं।