न्यूजीलैंड बनाम भारत, महिला क्रिकेट: तीसरे वनडे को जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज पर कब्जा जमाया
तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन विकेट से हार मिली है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए भारत ने सब्भिनेनी मेघना, शफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के अर्धशतक की बदौलत सभी 10 विकेट खोकर 279 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने अमेलिया केर (67) और लॉरेन डाउन (64*) की पारियों से मैच जीत लिया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
मेघना और शफाली की सलामी जोड़ी ने 100 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। मध्यक्रम में दीप्ति ने नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पंहुचा दिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 14 के स्कोर तक दो विकेट गंवा दिए। खराब शुरुआत के बाद केर, सैटरथवेट (59) और लॉरेन डाउन ने अर्धशतक लगाए। डाउन ने 52 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाकर टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
यह भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बन गया है। इसके अलावा यह भारत का पिछले चार सालों में सबसे बड़ा टीम स्कोर भी दर्ज हो गया है।
शफाली और मेघना की सलामी जोड़ी ने की सबसे तेज शतकीय साझेदारी
शफाली और मेघना की सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत दिलाई और 13वें ओवर में ही टीम का स्कोर 100 पहुंचा दिया। इस जोड़ी ने 7.69 के रन रेट से शतकीय साझेदारी की और यह भारतीय महिलाओं की शतकीय ओपनिंग साझेदारी के लिए सबसे बेहतर रन रेट का रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स की सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में 7.39 के रन रेट से शतकीय साझेदारी की थी।
भारत से इन बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
अच्छी फॉर्म में चल रही मेघना ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक सिर्फ 33 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 41 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। वहीं शफाली ने 57 गेंदों में 51 रन बनाए और अपने करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। मध्यक्रम में दीप्ति ने 69 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए और अपना 11वां अर्धशतक लगाया।
रनों के मामले में सना मीर से आगे निकली दीप्ति
दीप्ति के वनडे में अब 67 मैचों में 37.55 की औसत से 1,690 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में पाकिस्तान की सना मीर (1,630) को पीछे छोड़ दिया है।
गोस्वामी ने की घातक गेंदबाजी
अनुभवी गेंदबाज झुलन गोस्वामी ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवरों में 47 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इस बीच उन्होंने दो मेडेन ओवर भी फेंके। हालांकि, वह भारतीय टीम को जीत दिलाने में असफल रही। गोस्वामी के अलावा रेनुका सिंह, एकता बिष्ट, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट लिए। आज के मुकाबले में भारत ने सिर्फ पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।