विश्व कप 2019: न्यूज़ीलैंड के सामने श्रीलंका की होगी अग्नि परीक्षा, जानें संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप का तीसरा मैच न्यू़जीलैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार, 1 जून को दोपहर 03:00 बजे से कार्डिफ में खेला जाएगा। वनडे क्रिकेट में श्रीलंका ने हमेशा से न्यूज़ीलैंड को कड़ी टक्कर दी है, लेकिन पिछले कुछ वक्त में श्रीलंका ने काफी खराब प्रदर्शन किया है। ऐसे में इस मैच में न्यूज़ीलैंड का पलड़ा कुछ भारी दिख रहा है। आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका 98 बार आमने-सामने आ चुके हैं। जिसमें 48 मैच न्यूज़ीलैंड ने जीते हैं, तो 41 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। वहीं एक मैच टाई रहा है और आठ मैचों का कोई परिणाम नहीं रहा है। अगर विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड की बात करें, तो दोनों टीमें 10 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें 6 मैच श्रीलंका ने जीते हैं, तो 4 मैचों में न्यू़जीलैंड को जीत मिली है।
काफी संतुलित नज़र आ रही है न्यूज़ीलैंड की टीम
कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर केन विलियमसन और चार नंबर पर रॉस टेलर का खेलना तय है। इसके बाद पांच नंबर पर टॉम ब्लेंडल को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इसके बाद 6 नंबर पर हेनरी निकल्स और सात नंबर पर जेम्स नीशम फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। गेंदाबाज़ी में ईश सोढ़ी के साथ ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और फर्ग्यूसन एक्शन में दिख सकते हैं।
दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरु थिरुमाने कर सकते हैं ओपनिंग
श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरु थिरुमाने पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर कुसल मेंडिस और चार नंबर पर कुसल परेरा खेल सकते हैं। इसके बाद पांच नंबर पर एंजलो मैथ्यूज और छह नंबर पर धनंजय डीसिल्वा बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। सात नंबर पर जीवन मेंडिस और आठ नंबर पर थिसारा परेरा फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। गेंदाबज़ी में स्पिनर जेफ्री वेंडरसे के साथ लसिथ मलिंगा और सुरंगा लकमल एक्शन में दिख सकते हैं।
न्यू़जीलैंड और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यू़जीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- कॉलिन मुनरो, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉय टेलर, टॉम ब्लेंडल (विकेटकीपर), हेनरी निकल्स, जेम्स नीशम, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और सुरंगा लकमल। श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- लाहिरु थिरुमाने, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसल परेरा (विकेटकीपर), एंजलो मैथ्यूज़, धनंजय डि सिल्वा, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, जेफ्री वेंडरसे, लसिथ मलिंगा और सुरंगा लकमल।
न्यू़जीलैंड बनाम श्रीलंका: हमारी ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- कुसल परेरा। बल्लेबाज़- एंजलो मैथ्यूज़, लाहिरु थिरुमाने, केन विलियमसन (कप्तान) और मार्टिन गप्टिल। ऑलराउंडर- जेम्स नीशम और थिसारा परेरा। गेंदबाज़- ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, टीम साउथी, और लसिथ मलिंगा (उप-कप्तान)। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।