
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: दूसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 17 मार्च से आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला वेलिंग्टन के रिजर्व बेसिन स्टेडियम में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में खेला गया पहला टेस्ट अंतिम गेंद पर जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, वहीं श्रीलंका क्रिकेट टीम पहला टेस्ट हारकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।
इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
मुश्किल परिस्थितियों में भी मजबूत रहती है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने हाल के दिनों में श्रीलंका के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भी अंतिम समय में टेस्ट मैच जीता था। इससे सिद्ध होता है कि टीम मुश्किल परिस्थितियों में डटकर मुकाबला करती है।
केन विलियमसन के लय में आने से टीम को फायदा हुआ है। डेरिल मिचेल भी कमाल बल्लेबाजी कर रहे हैं।
संभावित एकादश: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (कप्तान), मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर, डग ब्रेसवेल।
रिपोर्ट
चुनिंदा खिलाड़ियों के भरोसे श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका टीम अपने कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ही निर्भर है। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी के प्रमुख आकर्षण हैं।
गेंदबाजी में असिता फर्नांडो और लाहिरू कुमारा गेंद से लगातार प्रभावित कर रहे हैं। अन्य खिलाड़ियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
संभावित एकादश: ओशदा फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, असिता फर्नांडो, प्रभात जयसूर्या।
रिपोर्ट
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट मैचों के आंकड़े
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैचों में अब तक कुल 37 बार आमना-सामना हुआ है।
कीवी टीम इनमें से 17 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर श्रीलंका ने सिर्फ 9 मैच ही जीते हैं। दोनों के बीच 11 मैच ड्रॉ रहे हैं।
न्यूजीलैंड की धरती पर दोनों टीमों के बीच 20 टेस्ट मैच खेले गए हैं। 12 मैच न्यूजीलैंड ने और 2 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। 6 मैच ड्रॉ रहे हैं।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
डेरिल ने पिछले 10 मैचों में 53.35 की औसत से 996 रन बनाए हैं।
मैथ्यूज ने पिछले 10 मैचों में 50.43 की औसत से 807 रन बनाए हैं।
चांदीमल ने पिछले 8 मैचों में 73.09 की औसत से 804 रन बनाए हैं।
साउथी ने पिछले 10 मैचों में 3.21 की इकॉनमी से 37 विकेट लिए हैं।
प्रभात जयसूर्या ने पिछले 4 मैचों में 2.97 की इकॉनमी से 32 विकेट लिए हैं।
इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: टॉम ब्लंडेल।
बल्लेबाज: केन विलियमसन, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दिनेश चांदीमल और दिमुथ करुणारत्ने।
ऑलराउंडर्स: डेरिल मिचेल (उपकप्तान) और माइकल ब्रेसवेल।
गेंदबाज: टिम साउथी, मेट हेनरी, लाहिरू कुमारा और प्रभात जयसूर्या।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 17 मार्च (शुक्रवार) को वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार तड़के 3:30 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।