न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: टी-20 सीरीज के लिए टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 28 दिसंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज में कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर होंगे। श्रीलंका की कमान चरिथ असलंका संभालेंगे। श्रीलंका ने हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में न्यूजीलैंड उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगी। इस बीच टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा रहा है भारी
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला 2006 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 25 मुकाबले खेले गए हैं। 14 मैच में कीवी टीम को जीत मिली है। 8 मुकाबले श्रीलंका ने जीते हैं। 2 मैच टाई रहे हैं और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है। न्यूजीलैंड में 8 टी-20 खेले गए हैं। 6 मैच में कीवी टीम को जीत और 1 मैच में उसे हार मिली है। 1 मुकाबला टाई रहा है।
ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम
जैक फाउलकेस, मिच हे और टिम रॉबिन्सन की तिकड़ी, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अपना डेब्यू किया था, पहली बार घरेलू सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं। युवा बल्लेबाज बेवॉन जैकब्स को टी-20 की टीम में पहली बार शामिल किया गया है। ऐसी है न्यूजीलैंड की टी-20 टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मिच हे, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन और नाथन स्मिथ।
श्रीलंका के दल पर एक नजर
श्रीलंका की गेंदबाजी काफी मजबूत लग रही है। टीम के पास स्पिन और तेज गेंदबाजों की अच्छी फौज है। इसके अलावा भानुका राजपक्षे की वापसी से बल्लेबाजी में भी मजबूती आई है। राजपक्षे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसी है श्रीलंका की टी-20 टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, जेफ्री वेंडरसे, चामिंदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो और बिनुरा फर्नांडो।
अनकैप्ड जैकब्स के आंकड़ों पर एक नजर
जैकब्स को हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बड़ी नीलामी में मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीदा था। उन्होंने सोमवार (23 दिसंबर) को श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड एकादश के लिए 16 गेंदों पर 39 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक 9 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 33.50 की औसत और 188.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 134 रन बनाए हैं। वह सम्भवतः टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना डेब्यू कर सकते हैं।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
28 दिसंबर से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। इसके बाद 30 दिसंबर को दूसरा और 2 जनवरी, 2025 को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। शुरुआती 2 टी-20 मैच बे ओवल और तीसरा टी-20 सेक्सटन ओवल में होगा। सीरीज के पहले 2 मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे शुरू होंगे। तीसरा मैच शाम 5:45 बजे शुरू होगा। ये सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव ऐप पर लाइव देखे जा सकते हैं।