पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड ने पहली पारी में की शानदार वापसी, ऐसा रहा मैच का तीसरा दिन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले जा रहे पहले मैच में रोचक टक्कर देखने के मिल रही है। तीसरे दिन स्टंप के समय श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। एंजेलो मैथ्यूज 62 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद हैं और प्रभात जयसूर्या 14 गेंदों में 2 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। आइए तीसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
दूसरी पारी में ऐसी रही श्रीलंका की शुरुआत
पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका टीम दूसरी पारी की शुरुआत में ही लड़खड़ाती सी नजर आ रही है। दिन के अंतिम सत्र में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने अपना पहला विकेट 28 रनों पर ही खो दिया। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 28 रन बनाकर ही चलते बने। इसके कुछ देर बात ही दूसरे सलामी बल्लेबाज ओशदा फर्नांडो (28) भी आउट हो गए। इस बीच टीम ने कुशल मेंडिस (14) का विकेट भी गंवा दिया।
न्यूजीलैंड का पहली पारी में शानदार कमबैक
मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत 162 रन पर 5 विकेट से की। तीसरे दिन कीवी टीम 107.3 ओवर खेलने के बाद 373 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने दूसरे दिन शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम पर मेट हैनरी (72) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को मजबूत किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया।
मिचेल ने जमाया टेस्ट करियर का 5वां शतक
मिचेल ने मुश्किल वक्त में शतकीय पारी खेलते हुए कीवी टीम की मैच में वापसी कराई। 31 साल के मिचेल का यह उनके टेस्ट करियर का 5वां शतक रहा। उन्होंने 52.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 193 गेंदों में 102 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी जमाए। मिचेल ने आठवें विकेट के लिए हैनरी के साथ 88 गेंदों में 56 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को मैच में बराबरी दिलाई।
तीसरे दिन श्रीलंकाई गेंदबाजों की हुई जमकर पिटाई
दूसरे दिन के अंत तक कीवी बल्लेबाजों पर हावी नजर आ रहे श्रीलंकाई गेंदबाज दूसरे दिन दिशा से भटकते हुए नजर आए। मिचेल समेत निचले क्रम के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए काफी रन बटोरे। असिथा फर्नांडो ने टीम की ओर से सबसे अधिक 4 विकेट लिए। तेज गेंजबाज लाहिरू कुमारा के खाते में 3 विकेट आए। इसके अलावा रजिथा 2 और प्रभात 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।