न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में कीवी टीम को 9 विकेट से शानदार जीत मिली है।
इसी के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-0 की बढ़त मिल गई है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 43.4 ओवर में सिर्फ 178 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 26.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मुकाबले पर एक नजर डाल लेते हैं।
मुकाबला
मैच का लेखा-जोखा
कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
उनका यह फैसला सही साबित हुआ और एक समय 23 रन पर श्रीलंका के 4 बल्लेबाज पवेलियन में थे। अविष्का फर्नांडो ने 56 रन की पारी खेल अकेले संघर्ष किया।
कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। जवाब में कीवी टीम के बल्लेबाजों ने श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया। विल यंग ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली।
अर्धशतक
फर्नांडो ने जड़ा कीवी टीम के खिलाफ पहला अर्धशतक
फर्नांडो ने 63 गेंदों का सामना किया और 56 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 88.89 की रही।
यह उनके वनडे करियर का 9वां और कीवी टीम के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा।
अब तक इस खिलाड़ी ने 48 मैच खेले हैं और 47 पारियों में 33.21 की औसत से 1,561 रन बनाए हैं। कीवी टीम के खिलाफ फर्नांडो के बल्ले से 4 मैच में 53.66 की औसत से 161 रन निकले हैं।
विकेट
हेनरी ने 11वीं बार लिया वनडे क्रिकेट में 4 विकेट हॉल
हेनरी ने 10 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 19 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 1.90 की रही।
यह वनडे क्रिकेट में 11वां मौका है जब हेनरी ने 4 विकेट हॉल लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरी बार हेनरी ने यह कारनामा किया है। उन्होंने लंका के खिलाफ 13 मैच में 15.39 की औसत से 28 विकेट झटके हैं।
वनडे क्रिकेट में हेनरी के नाम 83 मैच में 145 विकेट है।
पारी
ऐसी रही यंग की पारी
यंग ने 86 गेंदों का सामना किया और 90* रन बनाए। उनके बल्ले से 12 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 104.65 की रही।
रचिन रविंद्र के साथ पहले विकेट के लिए यंग ने 75 गेंदों में 93 रन की साझेदारी निभाई। ये उनके वनडे करियर का 10वां अर्धशतक रहा।
श्रीलंका के खिलाफ यंग ने 6 मैच खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 110.66 की शानदार औसत के साथ 332 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90* रन रहा है।