न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: विलियम ओ रूर्के ने डेब्यू टेस्ट में झटके 4 विकेट, जानिए आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज विलियम ओ रूर्के ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ही यह कारनामा कर दिखाया। उनकी धारदार गेंदबाजी के कारण ही प्रोटियाज टीम पहले दिन महज 242 रन के स्कोर पर सिमट गई। आइए उनकी गेंदबाजी और करियर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही विलियम की गेंदबाजी?
विलियम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 40 के कुल स्कोर पर नेल ब्रांड (25) को अपना शिकार बनाते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने रुआन डी स्वार्ड्ट (64), शॉन वॉन बर्ग (38) और डेन पैटरसन (0) को भी एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने अपने 18.2 ओवर में 3.20 की इकॉनमी से 59 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर मेडन भी फेंके।
विलियम के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
विलियम टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू से पहले दिसंबर 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 3 वनडे मैचों में 26 की औसत और 6.11 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/47 विकेट का रहा है। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैचों की 30 पारियों में 28.08 की औसत से 50 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/24 विकेट का रहा है।