न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: विल यंग के वनडे में 1,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 32वें मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में 9 रन बनाते ही उनके वनडे में 1,000 रन पूरे हुए। वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के 47वें बल्लेबाज हैं। मुकाबले में उन्होंने 37 गेंदों पर 89.19 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके भी लगाए। जेराल्ड कोएत्जी ने उनका विकेट चटकाया।
वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
न्यूजीलैंड की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रॉस टेलर हैं। उन्होंने 236 मैच की 220 पारियों में 8,607 रन बनाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर स्टीफन फ्लेमिंग (8,007), तीसरे पर मार्टिन गुप्टिल (7,346), चौथे पर नाथन एस्टल (7,090) और 5वें पर केन विलियमसन (6,632) हैं। फेहरिस्त में छठे पर ब्रेंडन मैकुलम (6,083), 7वें पर क्रिस केर्न्स (4,881), 8वें पर क्रेग मैकमिलन (4,707), 9वें पर मार्टिन क्रो (4,704) और 10वें पर स्कॉट स्टाइरिस (4,483) हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यंग का प्रदर्शन
दाएं हाथ के बल्लेबाज यंग ने 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने इस प्रारूप में अब तक 28 पारियों में 40.96 की औसत और 85.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,024 रन बनाए हैं। यंग ने 13 टेस्ट की 22 पारियों में 26.45 की औसत से 582 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए। साथ ही 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 अर्धशतक के साथ उनके नाम 260 रन हैं।