न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 4 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टेस्ट माउंट माउंगानुई में और दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से हैमिल्टन में खेला जाएगा। अब तक कीवी टीम ने टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को नहीं हराया है और टिम साउथी के नेतृत्व में टीम इस बार नया इतिहास लिखने की कोशिश करेगी। इस सीरीज में कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे, आइए उनके बारे में जानते हैं।
8,500 टेस्ट रन वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन सकते हैं विलियमसन
केन विलियमसन आगामी टेस्ट सीरीज में 237 रन और बनाते ही अपने टेस्ट करियर के 8,500 रन पूरे कर सकते हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके अलावा वह रनों के मामले में एलेक्स स्टीवर्ट (8,463) को पीछे छोड़ देंगे। पूर्व कीवी कप्तान ने घरेलू मैचों में 66.67 की उम्दा औसत के 4,267 साथ रन बनाए हैं। वह न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 4,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
टेस्ट शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने के करीब हैं विलियमसन
विलियमसन अगर टेस्ट में 1 शतक और लगाने में कामयाब होते हैं तो वह शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन (29) को पीछे छोड़ देंगे। वह शतकों के मामले जो रूट (30) और मैथ्यू हेडन (30) की बराबरी कर सकते हैं। विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूप को मिलाकर कुल 42 शतक लगाए हुए हैं। वह 1 शतक के साथ ही क्रिस गेल (42) और सनथ जयसूर्या (42) से आगे निकल जाएंगे।
न्यूजीलैंड के ये बल्लेबाज बना सकते हैं रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल अपने-अपने टेस्ट करियर के 1,500 रन पूरे कर सकते हैं। कॉनवे ने 18 टेस्ट में 45.31 की औसत के साथ 1,450 रन बनाए हुए हैं। मिचेल ने 20 टेस्ट में 53.77 की औसत से 1,452 रन अपने नाम किए हैं। मिचेल सेंटनर ने 25 टेस्ट में 25.06 की औसत के साथ 802 रन बनाए हैं। वह अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
सेंटनर, जैमिसन और साउथी हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
सेंटनर ने अब तक गेंदबाजी में 42.27 की औसत के साथ 47 विकेट लिए हैं। वह अपने 50 विकेट पूरे कर सकते हैं। काइल जैमिसन ने अपने अब तक के टेस्ट करियर पर 20.08 की औसत के साथ 74 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में दीपक पटेल (75) और डेरिल टफी (77) को पीछे छोड़ सकते हैं। साउथी ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 538 विकेट लिए हैं। वह अपने 550 विकेट पूरे कर सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के ये खिलाड़ी बना सकते हैं रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका की टीम से खाया जोंडो ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 150 मैचों में 31.47 की औसत के साथ 6,924 रन बनाए हैं। वह अपने 7,000 रन पूरे कर सकते हैं। अनकैप्ड नील ब्रांड ने 39.27 की औसत के साथ 2,906 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में अपने 3,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे और सीरीज में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।