दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, जानिए प्रदर्शन
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 4 फरवरी से शुरू होगी।
टिम साउथी के नेतृत्व ने न्यूजीलैंड ने अपनी मजबूत टीम चुनी है। चोट से वापसी कर रहे केन विलियमसन भी चुने गए हैं।
दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम ने कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को इस दौरे पर भेजा है, जिसमें कप्तान नील ब्रांड भी शामिल हैं।
आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 47 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं।
इस दौरान कीवी टीम को सिर्फ 5 मैच में जीत मिली है, जबकि 26 मैच दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं और 16 मैच ड्रॉ रहे हैं।
न्यूजीलैंड की सरजमीं पर दोनों टीम के बीच 22 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 9 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं और सिर्फ 2 मुकाबलों में कीवी टीम को जीत मिली है।
सीरीज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है न्यूजीलैंड टीम
अब तक दोनों देश कुल 17 टेस्ट सीरीज में आपस में भिड़ी है, जिसमें से 13 में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है और न्यूजीलैंड कोई भी सीरीज नहीं जीत सकी है। इन दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड की धरती पर कुल 9 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें से 6 में जीत हासिल की है और 3 ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं।
जानकारी
आखिरी बार बराबरी पर समाप्त हुई थी टेस्ट सीरीज
आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका ने 2022 में न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली थी, जो 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। उस सीरीज में डीन एल्गर मेहमान टीम के कप्तान थे, जबकि टॉम लैथम मेजबान टीम का नेतृत्व कर रहे थे।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन जैक्स कैलिस ने बनाए हैं। इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 18 टेस्ट में 61.72 की औसत से 1,543 रन बनाए थे, जिसमें 6 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं।
उनके बाद इस सूची में हाशिम अमला (1,154), डीजे मैकग्लेव (1,100) और स्टीफन फ्लेमिंग (1,072) हैं।
विलियमसन ने 10 टेस्ट की 16 पारियों में 47.50 की औसत के साथ 665 रन अपने नाम किए हैं।
विकेट
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट डेल स्टेन ने लिए हैं। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 12 टेस्ट में 16.04 की औसत के साथ 68 विकेट लिए हैं।
उनके बाद इस सूची में क्रिस मार्टिन (55), मखाया नतिनी (46) और शॉन पोलाक (43) हैं।
नील वैग्नर ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ 8 टेस्ट में 28.51 की औसत से 31 विकेट लिए हैं। साउथी ने 6 टेस्ट में 17 विकेट चटकाए हैं।