न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: केन विलियमसन ने वनडे में लगाया 14वां शतक, पूरे किए 7,000 रन
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन शतक (133*) लगाया।
उनकी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। यह उनके वनडे करियर का 14वां और प्रोटियाज टीम के विरुद्ध तीसरा शतक रहा।
इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर के 7,000 रन भी पूरे किए।
आइए विलियमसन की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
ऐसी रही विलियमसन की पारी
जीत के लिए मिले 305 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने जब 50 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब विलियमसन क्रीज पर आए।
अच्छी फॉर्म में चल रहे विलियमसन ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 113 गेंदों पर 133 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए।
अंतरराष्ट्रीय
विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया 47वां शतक
विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अपना 47वां शतक लगाया। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स की बराबरी की।
विलियमसन अब सक्रिय खिलाड़ियों में फिलहाल पांचवें सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक (सभी प्रारूपों को मिलाकर) वाले बल्लेबाज हैं।
उनसे आगे इस सूची में सिर्फ भारत के विराट कोहली (81) व रोहित शर्मा (49), इंग्लैंड के जो रूट (52) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (48) हैं।
आंकड़े
दूसरे सबसे तेज 7,000 वनडे रन वाले बल्लेबाज बने विलियमसन
विलियमसन ने 159 वनडे परियों में अपने 7,000 रन पूरे किए हैं। इसके साथ ही वह दूसरी सबसे कम पारियों में ये आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने हैं।
इस मामले में उनसे आगे सिर्फ हाशिम अमला है, जिन्होंने महज 150 पारियों में ये आंकड़ा छूआ था।
कोहली इस सूची में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। बता दें कि भारतीय दिग्गज ने 166 पारियों में अपने 7,000 वनडे रन पूरे किए थे।
आंकड़े
शानदार रहा है विलियमसन का वनडे करियर
विलियमसन ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2010 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 167 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 159 पारियों में लगभग 50 की औसत से 7,001 रन बनाए।
उनके बल्ले से 14 शतक और 46 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 148 रन रहा है।
विलियमसन ने अपने वनडे करियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 750 से अधिक रन बनाए हैं।