
दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने गंवाए अपने 6 विकेट, ऐसा रहा पहला दिन
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए हैं।
मेहमान टीम से रुआन डी स्वार्ड्ट (55*) और शॉन वॉन बर्ग (34*) ने अपना संघर्ष जारी रखा है।
कीवी टीम से रचिन रविंद्र सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 3 विकेट लिए हैं।
आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका की खराब रही शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत रही। विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइड फोर्टुइन बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान नील ब्रांड 25 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका ने 40 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए रेनार्ड वान टोंडर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 32 रन बनाकर आउट हुए।
मध्यक्रम
मध्यक्रम ने भी किया निराश
शीर्ष क्रम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के मध्यक्रम ने भी निराश किया। जुबैर हमजा (20) और डेविड बेडिंघम (39) भी अच्छी साझेदारी नहीं बना सके और क्रीज पर टिकने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके।
अनुभवी कीगन पीटरसन दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें रविंद्र ने आउट किया
दक्षिण अफ्रीका ने 150 रन तक अपने शीर्ष के 6 बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
स्वार्ड्ट
स्वार्ड्ट और बर्ग ने पारी को संभाला
टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे स्वार्ड्ट ने कीवी गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष दिखाया और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। संकट की घड़ी में उन्हें बर्ग का अच्छा साथ मिला।
इस जोड़ी ने मिलकर 7वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
पहले दिन के खेल की समाप्ति तक स्वार्ड्ट अर्धशतक लगाकर (55*) क्रीज पर बने हुए हैं।
गेंदबाजी
रविंद्र रहे सबसे सफल गेंदबाज
न्यूजीलैंड की ओर से रविंद्र सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट (3/33) हासिल किए। उन्होंने हमजा, बेडिंघम और पीटरसन के विकेट लेकर विपक्षी टीम के मध्यक्रम को परेशान कर दिया।
कप्तान टिम साउथी कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने 21 ओवर में 54 रन दिए। इस बीच उन्होंने 7 मेडन ओवर भी किए।
इनके अलावा मैट हेनरी, विलियम ओरूर्के और नील वैग्नर के हिस्से में 1-1 विकेट आए।