
दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की स्थिति मजबूत, ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बेहद रोमांचक स्थिति में आ गया है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे। जवाब में कीवी टीम की पहली पारी सिर्फ 211 रन पर खत्म हो गई।
इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में 31 रन की बढ़त ले ली है।
ऐसे में आइए दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
नजर
दक्षिण अफ्रीका की पारी पर एक नजर
दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए थे। दूसरे दिन उसकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और पूरी टीम 242 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
अपना सिर्फ दूसरा मुकाबला खेल रहे रुआन डी स्वार्ड्ट ने 64 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।
कीवी टीम के लिए विलियम ओ'रूर्के ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा रचिन रविंद्र ने भी 3 विकेट अपने नाम किए।
झटके
न्यूजीलैंड की ओर से नहीं लगा कोई अर्धशतक
न्यूजीलैंड की पहली पारी में उनका कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले केन विलियमसन ने सबसे बड़ा स्कोर (43) बनाया। उनके अलावा टॉम लैथम ने 40 रन की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका के लिए डेन पीड्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। उनके अलावा डेन पैटर्सन ने 3 विकेट अपने नाम किए।
अर्धशतक
रुआन डी स्वार्ड्ट ने लगाया टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट में अपना सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे डी स्वार्ड्ट ने 156 गेंद का सामना करते हुए 64 रन बनाए उनके बल्ले से 9 चौके निकले।
यह उनके टेस्ट करियर का पहला ही अर्धशतक रहा। उन्होंने इसी सीरीज में अपना डेब्यू किया था।
डी स्वार्ड्ट ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 3 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 98 रन बनाए हैं। उनकी औसत 49 की रही है।
हॉल
अपने पहले टेस्ट में ही विलियम ओ'रूर्के ने झटके 4 विकेट
न्यूजीलैंड के लिए पहला टेस्ट मैच खेल रहे विलियम ओ'रूर्के ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 4 मेडन ओवर के साथ 59 रन देते हुए 4 विकेट झटके।
उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही यह कारनामा कर दिया।
वह न्यूजीलैंड के लिए इससे पहले 3 वनडे मैच भी खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 15 मैच में 50 विकेट झटके हैं।
विकेट
पीड्ट का दूसरा 5 विकेट हॉल
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज पीड्ट ने 32.3 ओवर गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर के साथ 89 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल है।
उन्होंने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 40 से ज्यादा की औसत के साथ 31 विकेट अपने नाम किए हैं।
इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट झटके थे।