दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत, केन विलियमसन और रचिन रविंद्र ने लगाए शतक
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। पहले टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया और दिन का खेल खत्म होने तक 258 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन (112*) और रचिन रविंद्र (118*) रन बनाकर नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसे रहा पहले दिन का खेल
न्यूजीलैंड की शुरुआत मैच में कुछ खास नहीं रही और टीम के 2 बल्लेबाज 39 रन पर पवेलियन लौट गए थे। टॉम लैथम (20) और डेवोन कॉनवे (1) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विलियमसन और रविंद्र ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 419 गेंद में 219 रन की साझेदारी हुई। दक्षिण अफ्रीका अपने दूसरे दर्जे की टीम के साथ उतरी है। पूरे दिन उनके अंदर अनुभव की कमी साफ झलक रही थी।
विलियमसन ने जड़ा टेस्ट करियर का 30वां शतक
विलियमसन ने पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया। उन्होंने इसी के साथ इंग्लैंड के जो रूट (30) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन (30) की बराबरी कर ली है। उन्होंने महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन (29 शतक) को पीछे छोड़ दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उनका चौथा शतक है। विलियमसन ने 259 गेंद का सामना किया और अभी 112 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके बल्ले से 15 चौके निकले हैं।
रविंद्र ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रविंद्र ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है। उन्होंने 211 गेंद का सामना किया और 118 रन बनाए। उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 55.92 की रही। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 7वां शतक रहा। इस मैच से पहले रविंद्र टेस्ट मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे। इस मैच से पहले रविंद्र के स्कोर क्रमशः 16, 4, 18, 4, 18* और 13 रन था।
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी
त्सेपो मोरेकी ने 22 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर के साथ 81 रन खर्च किए। उनके नाम 1 विकेट आया। डेन पैटर्सन ने भी 22 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर के साथ 59 रन खर्च किए। उनके खाते में भी 1 विकेट आया। इन दोनों गेंदबाजों को छोड़कर किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। डुआन ओलिवियर ने 19 ओवर गेंदबाजी की और 62 रन दिए। रुआन डी स्वार्ड्ट ने 14 ओवर में 24 रन दिए।