न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: मिचेल सेंटनर पहले टी-20 से हुए बाहर, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (12 जनवरी) को खेला जाएगा।
यह मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है।
टीम के ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण वह टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाए और उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।
बयान
न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर जारी किया गया बयान
इस मामले में न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) की ओर से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है।
NZC ने एक्स पर लिखा, 'मिचेल सेंटनर आज शाम को जांच में COVID-19 से संक्रमित पाए जाने के कारण पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए टीम के साथ ऑकलैंड की यात्रा नहीं करेंगे। चिकित्सा टीम आने वाले दिनों में उनके स्वास्थ्य की निगरानी जारी रहेंगी। वह वर्तमान में अकेले ही हैमिल्टन स्थित अपने घर में रहेंगे।'
करियर
कैसा रहा है सेंटनर टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
सेंटनर ने जून 2015 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक खेले 93 मैच की 91 पारियों में 21.31 की औसत और 7.01 की इकॉनमी से 105 विकेट अपने नाम किए हैं। 4/11 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
इसके अलावा वह 64 पारियों में 1 अर्धशतक की बदौलत 122 की स्ट्राइक रेट से 610 रन भी बना चुके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 77 रन रहा है।