वनडे विश्व कप 2023: बारिश ने दूसरी बार रोका मुकाबला, DLS नियम से पाकिस्तान आगे
वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा मुकाबला दूसरी बार बारिश के चलते रुका। पाकिस्तान का स्कोर 25.2 ओवर में 200/1 है। बाबर आजम 66 और फखर जमान 126 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पाकिस्तान अभी भी DLS मैथड से 21 रन आगे है। इससे पहले बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य मिला था।
मैच पूरा न होने पर किस टीम को मिलेगी जीत?
अगर यहां से बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाता है तो पाकिस्तान यह मैच आसानी से जीत जाएगी। डकवर्थ लुईस (DLS) नियम के हिसाब से पाकिस्तान को 179 रनों की जरूरत थी, लेकिन बाबर और फखर की आतिशी पारी के चलते पाकिस्तान का स्कोर 200/1 है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए। रचिन रविंद्र (108) ने शतक और कप्तान केन विलियमसन (95) ने अर्धशतक लगाया।