न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: केन विलियमसन बची हुई टी-20 सीरीज से हुए बाहर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की बची हुई टी-20 से बाहर हो गए हैं। हैमिल्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 में बल्लेबाजी करते समय उन्हें तकलीफ हुई थी, जिसके बाद वह रिटायर हर्ट हो गए थे। वह इसके बाद फील्डिंग करने के लिए भी मैदान पर नहीं लौटे थे। उन्होंने मैदान छोड़ने से पहले 15 गेंदों पर 26 रन बनाए थे।
फिर से दाहिने पैर की चोट से परेशान दिखे विलियमसन
बल्लेबाजी के दौरान विलियमसन की दाहिनी हैमस्ट्रिंग में जकड़न का अनुभव हुआ था, जिसके बाद वह आगे नहीं खेल सके थे और मजबूरन रिटायर हर्ट हो गए थे। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने सोमवार (15 जनवरी) को कहा, "यह वही पैर है जिस पर उनके घुटने में चोट लगी थी। वह अपने घर चले गए हैं।" विलियमसन तीसरे टी-20 का हिस्सा पहले से ही नहीं थे और अब उनका बची हुई टी-20 सीरीज से भी बाहर होना तय है।
लगातार चोट से जूझते रहे हैं विलियमसन
विलियमसन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में फील्डिंग करते समय घुटने में चोट लग गई थी। IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलने उतरे विलियमसन को शुरुआती चरण में ही टीम से बाहर होना पड़ा था। जांच रिपोर्ट में उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट टूटने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन्होंने लम्बे समय बाद वनडे विश्व कप 2023 में वापसी की थी। उस टूर्नामेंट में वह बांग्लादेश के विरुद्ध फिर से चोटिल हुए थे।
पहले टी-20 में विलियमसन ने लगाया था अर्धशतक
विलियमसन पिछले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए न्यूजीलैंड की टीम में नामित किया गया था, लेकिन 'चिकित्सीय सलाह' पर उन्होंने खुद को सीरीज से अलग कर लिया था। इसके बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच में खेले थे, जिसमें उन्होंने 42 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली थी। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 18वां अर्धशतक था, जिसमें उन्होंने 9 चौके शामिल थे।
न्यूजीलैंड ने सीरीज में बनाई हुई है बढ़त
न्यूजीलैंड ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों को जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई हुई है। पहले टी-20 को मेजबान टीम ने 46 रन से जीता था। ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में जीत के लिए मिले 227 रन के लक्ष्य को पाकिस्तानी टीम हासिल नहीं कर सकी थी। इसके बाद हेमिल्टन में खेले गए दूसरे टी-20 में कीवी टीम ने 21 रन से जीत दर्ज की थी।