न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: जोश क्लार्कसन तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय से हुए बाहर, जानिए कारण
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में तीसरे मैच के लिए कप्तान केन विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में शामिल किए गए बल्लेबाज जोश क्लार्कसन चोट के चलते बाहर हो गए हैं। अभ्यास के दौरान उनके कंधे में चोट लगी थी और स्कैन के बाद वह गंभीर निकली। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर कर उनकी जगह विल यंग को शामिल किया गया है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
तीसरा टी-20 नहीं खेलेंगे विलियमसन
विलियमसन ने घुटने की चोट के कारण लगातार मैच नहीं खेलने को लेकर चयनकर्ताओं से तीसरे मैच में नहीं खेलने का आग्रह किया था। इस पर चयनकर्ताओं ने उस मैच के लिए विलियमसन की जगह सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बल्लेबाज जोश क्लार्कसन को टीम में शामिल किया था। क्लार्कसन ने अभी टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह वनडे डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 3 वनडे में 8.50 की साधारण औसत से केवल 17 रन बनाए हैं।
यंग लेंगे क्लार्कसन की जगह
क्लार्कसन के बाहर होने के बाद अब चयनकर्ताओं ने उनकी जगह यंग को टीम में शामिल किया है। यंग न्यूजीलैंड वनडे टीम के नियमित सदस्य हैं और उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने 14 टी-20 मैच भी खेले हैं, जिसमें वह 20 की औसत से 260 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में उनसे तीसरे टी-20 में विलियमसन की कमी को पूरा करने की उम्मीद रहेगी।