
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: जैकब डफी ने चौथी बार झटका 4 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा और पाकिस्तान टीम के खिलाफ तीसरा 4 विकेट हॉल रहा।
उनकी इस गेंदबाजी की बदौलत ही मेजबान कीवी टीम मैच में 115 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही डफी की गेंदबाजी?
डफी ने 221 रन का लक्ष्य लेकर उतरी पाकिस्तान टीम को 8 रन के कुल स्कोर पर हसन नवाज (1) के रूप में दूसरा झटका देते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और आघा सलमान (1), इरफान खान (24) और हारिस रऊफ (6) को भी अपना शिकार बनाया।
डफी ने अपने कोटे के 4 ओवर में 5 की इकॉनमी से केवल 20 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
करियर
ऐसा रहा है डफी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
डफी के अब 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 16.56 की औसत और 7.13 की इकॉनमी रेट के साथ 30 विकेट हो गए हैं।
डफी ने दिसंबर 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध अब तक 8 पारियों में 13.25 की औसत के साथ 16 विकेट लिए हैं।
घर पर खेलते हुए उन्होंने 8.26 की औसत से 8 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं।