न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: फखर जमान ने 23 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, पूरे किए 6,000 टी-20 रन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर के 6,000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध सीरीज के दूसरे टी-20 मैच के दौरान ये आंकड़ा पार किया। हैमिल्टन में खेले जा रहे टी-20 मैच में 9 रन बनाते ही ये मुकाम हासिल किया। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रन की पारी खेली। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
फखर ने महज 23 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
जीत के लिए मिले 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब पाकिस्तान ने 10 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे, तब फखर क्रीज पर आए। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 25 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने बाबर आजम के साथ मिलकर 87 रन की साझेदारी भी की।
फखर ने 231 टी-20 मैचों में पूरे किए 6,000 रन
बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर ने मार्च 2013 में अपना टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने 6,000 रन पूरे करने के लिए 231 मैचों का सहारा लिया। इस प्रारूप में उनकी औसत लगभग 30 और उनकी स्ट्राइक रेट 134 से अधिक है। इस बीच उनके बल्ले से 3 शतक और 42 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें 115 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
फखर जमान ने अहमद शहजाद को पीछे छोड़ा
फखर ने रनों के मामले में अहमद शहजाद (1,471) को पीछे छोड़ा है और वह इस प्रारूप में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उनके अब 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.02 की औसत और 129.92 की स्ट्राइक रेट से 1,498 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 91 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वह पाकिस्तान की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
न्यूजीलैंड ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान को 21 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाली है। हैमिल्टन में खेले गए मैच में कीवी टीम ने पहले खेलते हुए फिन एलन के अर्धशतक (74) की मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवर में 173 रन बनाकर ऑल आउट हुई। पाकिस्तान से बाबर आजम (66) और फखर जमान (50) ने अर्धशतक लगाए।