न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: डेरिल मिचेल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 7वां अर्धशतक लगाया, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज में 4-0 से बढ़त हासिल की।
क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 159 रन के लक्ष्य को कीवी टीम ने ग्लेन फिलिप्स (70*) और डेरिल मिचेल (72*) की पारियों की मदद से हासिल किया।
मिचेल का यह मौजूदा सीरीज में दूसरा अर्धशतक रहा।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मिचेल
ऐसी रही मिचेल की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब न्यूजीलैंड की टीम ने 10 रन पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब मिचेल क्रीज पर आए।
उन्होंने 34 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 7वां अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए। अपनी अर्धशतकीय पारी में इस कीवी बल्लेबाज ने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की बराबरी की।
बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ मिचेल ने लगाया अपना तीसरा अर्धशतक
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ यह मिचेल के बल्ले से निकलने वाला तीसरा अर्धशतक रहा।
उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34.33 की औसत और 152.21 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं।
मौजूदा सीरीज के पहले टी-20 मैच में उन्होंने 61 रन की पारी खेली थी।
इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे और टी-20 मैचों में क्रमशः 17 और 8 रन बनाए थे।
साझेदारी
मिचेल ने फिलिप्स के साथ की 139 रन की अटूट साझेदारी
मिचेल और फिलिप्स की 139* रन की साझेदारी अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
उन्होंने इंग्लैंड के हैरी ब्रुक और बेन डकेट की जोड़ी की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2022 कराची टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के खिलाफ 139* रन भी जोड़े थे।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 2016 में हैमिल्टन में 171* रन जोड़े थे।
आंकड़े
मिचेल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
मिचेल ने फरवरी 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 63 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 60 पारियों में 26.25 की औसत और 138.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,260 रन अपने नाम किए हैं।
न्यूजीलैंड की धरती पर उन्होंने 21 पारियों में 25.50 की औसत और 143.15 की स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।
लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने इस तरह दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान से सैम अयूब (1) जल्दी आउट हो गए।
इसके बाद बाबर आजम (19) और फखर जमान (9) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 90 रन बनाए और टीम ने 158/5 का स्कोर बनाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। मुश्किल घड़ी में फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने उपयोगी पारी खेलकर 18.1 ओवर में जीत दिलाई।