बाबर आजम के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,500 रन पूरे, विराट कोहली के क्लब में शामिल हुए
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम में कई उपलब्धि हासिल कीं। मुकाबले में 15 रन बनाते ही उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,500 रन (99 पारी) पूरे हुए। वह 100 से कम पारियों में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले विराट कोहली ने 96, मार्टिन गुप्टिल ने 118 और रोहित शर्मा ने 126 पारी में इस आंकड़े को छुआ था।
बाबर ने लगाया 31वां अर्धशतक
मुकाबले की बात करें तो बाबर ने 162.86 की स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों पर 57 रन बनाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 31वां अर्धशतक है। मुकाबले में 38 रन बनाने ही बाबर के टी-20 क्रिकेट में 9,500 रन पूरे हुए। उन्होंने 269वें मैच की 259वीं पारी में इस कीर्तिमान को अपने नाम किया। टी-20 में उनकी औसत 43.60 की और स्ट्राइक रेट 128.78 की रही है। इस दौरान उन्होंने 78 अर्धशतक और 10 शतक लगाए हैं।
टी-20 क्रिकेट में 9,500 पूरे करने वाले दूसरे पाकिस्तानी हैं बाबर
मैच में बाबर ने टी-20 क्रिकेट करियर में 9,500 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। उनसे पहले शोएब मलिक ने 486 पारियों में 12,993 रन बनाए थे। उनकी औसत 36.39 और स्ट्राइक रेट 127.78 की रही। पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने 82 अर्धशतक जड़े हैं। टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिस गेल के नाम हैं। गेल ने 463 मैच की 455 पारियों में 14,562 रन बनाए हैं।