न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: अब्बास अफरीदी की डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चटकाए 3 विकेट, जानिए आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की। अपना डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे अब्बास ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 8.50 की इकॉनमी से 34 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्त कीं। उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन (35), कप्तान केन विलियमसन (57) और ग्लेन फिलिप्स (19) को पवेलियन की राह दिखाई।
टी-20 में अब्बास के आंकड़े
अब्बास ने पहला टी-20 मुकाबला कराची किंग्स के लिए साल 2021 में खेला था। उन्होंने अब तक टी-20 क्रिकेट में 32 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 19.49 की औसत से उन्होंने 47 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.63 की रही। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार 4 विकेट हॉल भी लिए हैं। टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/47 विकेट का रहा है। बता दें, अब्बास पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल के भतीजे हैं।
प्रथम श्रेणी और लिस्ट-A में कैसा रहा अब्बास का प्रदर्शन?
अब्बास ने अब तक खेले 9 प्रथम श्रेणी मुकाबलों की 14 पारियों में 29.43 की औसत और 3.77 की इकॉनमी से 23 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/84 विकेट का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 21 मैच की 19 पारियों में 21.22 की औसत से 31 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/47 विकेट है।