न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 में पाकिस्तान को हराकर 4-0 से बनाई बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चौथे टी-20 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल की। क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान की पारी की मदद से 158/5 का स्कोर बनाया। जवाब में कीवी टीम ने ग्लेन फिलिप्स (70*) और डेरिल मिचेल (72*) की पारियों की मदद से 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान से सैम अयूब (1) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम (19) और फखर जमान (9) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच रिजवान ने एक छोर से निरंतर रन बनाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। मुश्किल घड़ी में ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने उपयोगी पारी खेलकर जीत सुनिश्चित की।
रिजवान ने खेली शानदार पारी
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज रिजवान ने पारी का तीसरा ओवर करने आए एडम मिल्ने पर लगातार 2 चौके लगाकर अच्छी लय हासिल की। क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। उन्होंने 5वें विकेट के लिए इफ्तिखार अहमद (10) के साथ 40 रन जोडे। रिजवान 63 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्के बदौलत 90 रन बनाकर नाबाद लौटे।
रिजवान ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
रिजवान का 90* रन का स्कोर अब न्यूजीलैंड की धरती पर पाकिस्तान के बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वह इस मामले में सिर्फ मोहम्मद हफीज से पीछे हैं, जिन्होंने 2020 में नाबाद 99 रन बनाए थे। इसके साथ-साथ यह किसी विकेटकीपर बल्लेबाज का न्यूजीलैंड की धरती पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया। इस मामले में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (92* बनाम बांग्लादेश, 2021) उनसे आगे हैं।
शाहीन अफरीदी ने की उम्दा गेंदबाजी
शाहीन अफरीदी ने अपने पहले ओवर में ही फिन एलन (8) और टिम सीफर्ट (0) को आउट करके विपक्षी टीम की शुरुआत खराब कर दी। अपने दूसरे ओवर में अफरीदी ने विल यंग (4) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने 4 ओवर में 34 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 16 टी-20 मैचों में 22.26 की औसत के साथ 23 विकेट ले लिए हैं।
फिलिप्स और मिचेल ने लगाए अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए फिलिप्स ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक 41 गेंदों पर पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर से मिचेल का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 34 गेंदों पर अपना 7वां अर्धशतक पूरा किया। इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 139 रन की अटूट साझेदारी की। फिलिप्स ने 52 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली। मिचेल ने 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए।
पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
मिचेल और फिलिप्स की 139* रन की साझेदारी अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने इंग्लैंड के हैरी ब्रुक और बेन डकेट की जोड़ी की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2022 में कराची में खेले गए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 139* रन भी जोड़े थे। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 2016 में हैमिल्टन में 171* रन जोड़े थे।