
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 में पाकिस्तान को हराया, सीरीज में 2-1 से ली बढ़त
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कीवी टीम को 4 रन से जीत मिली है।
इसी के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे।
जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 174 रन ही बना पाई। ऐसे में आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड के लिए टिम रॉबिन्सन (51) को छोड़कर और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने 3 ओवर में 20 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
जवाब में पाकिस्तान के लिए फखर जमान (61) ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्हें छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओ'रूर्के ने 3 विकेट झटके।
अर्धशतक
रॉबिन्सन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया
रॉबिन्सन ने 36 गेंद का सामना किया और 51 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 141.67 की रही।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक रहा।
उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 4 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसकी 4 पारियों में 20.75 की औसत से 83 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 136.06 की रही है। यह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।
पारी
फखर नहीं दिला पाए पाकिस्तान को जीत
पाकिस्तान के लिए फखर को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। उन्होंने 45 गेंद का सामना किया और 61 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 135.56 की रही।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक रहा। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 82 मुकाबले खेले हैं।
इसकी 75 पारियों में 22.50 और 130.75 की स्ट्राइक रेट से 1,620 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी
शानदार रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। ओ'रूर्के ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 6.80 की रही।
बेन सियर्स ने भी 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया और जेम्स नीशम के खाते में भी 1 विकेट आया।
पाकिस्तान की टीम इन गेंदबाजों के खिलाफ पूरे मैच में बड़े-बड़े शॉट्स नहीं लगा पाई।