न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: दूसरे टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 5 मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाना है। पहले टी-20 में कीवी टीम को 46 रन से जीत मिली थी। ऐसे में पाकिस्तान टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। टी-20 विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। ऐसे में आइए दूसरे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा और उन्हें बड़ी पारी खेलनी होगी। पूर्व कप्तान बाबर आजम फॉर्म में लौट आए है। ऐसे में उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पहले मैच में टीम ने कई कैच छोड़े थे। ऐसे में टीम को अपनी फील्डिंग भी अच्छी करनी होगी। संभावित एकादश: सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, बाबर आजम, आजम खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी (कप्तान), उसामा मीर, हारिस राऊफ और जमान खान।
इस टीम के साथ उतर सकता है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम दूसरे टी-20 में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी। पहले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए डेवोन कॉनवे दूसरे मुकाबले में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले केन विलियमसन और डेरिल मिचेल से भी कीवी टीम को काफी उम्मीद होगी। संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमेन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मैट हेनरी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
टी-20 क्रिकेट में दोनों टीम की भिड़ंत में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। अब तक कुल 35 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 20 पाकिस्तान ने जीते हैं। कीवी टीम सिर्फ 14 मुकाबले ही अपने नाम कर सकी है। इनके अलावा 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। न्यूजीलैंड में दोनों टीम के बीच 16 मैच खेल गए हैं। 7 मैच में पाकिस्तान को जीत और 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
चैपमैन ने पिछले 10 मैच में 144.44 की स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए हैं। फिलिप्स ने पिछले 8 मुकाबलों में 140.97 की स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाए हैं। रिजवान ने पिछले 6 मैच में 143.84 की स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं। बाबर के बल्ले सेपिछले 6 मैच में 150.8 की स्ट्राइक रेट से 187 रन निकले हैं। साउथी ने पिछले 9 मैच में 12 विकेट और हारिस ने पिछले 6 मैच में 13 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे और मोहम्मद रिजवान। बल्लेबाज: केन विलियमसन (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स। ऑलराउंडर्स: डेरिल मिचेल और इफ्तिखार अहमद। गेंदबाज: टिम साउथी, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 14 जनवरी को न्यूजीलैंड के सेडन पार्क हैमिल्टन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 11:40 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।