Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम भारत: वाशिंगटन सुंदर ने जमाया पहला वनडे अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
वाशिंगटन सुंदर ने 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

न्यूजीलैंड बनाम भारत: वाशिंगटन सुंदर ने जमाया पहला वनडे अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Nov 30, 2022
11:07 am

क्या है खबर?

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में बुधवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया। ये उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक रहा, जो उन्होंने 62 गेंदों में पूरा किया। लगातार झटकों के कारण भारतीय टीम संकट में दिखाई दे रही थी, ऐसे समय में सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। आइये जानते हैं सुंदर की पारी और वनडे आंकड़ों के बारे में।

पारी

ऐसी रही सुंदर की पारी

इस पारी में सुंदर ने 79.69 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 51 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने पांच चौके और एक छक्का जमाया। उन्होंने छठे विकेट के लिए दीपक हूडा के साथ 28 और आठवें विकेट के लिए युजवेंद्र चहल के साथ 31 रनों की साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। हालांकि, उनके अर्धशतक के बावजूद टीम 219 रन बनाकर ही ढेर हो गई।

आंकड़े

ऐसा रहा है सुंदर का वनडे करियर

23 साल के सुंदर ने अब तक अपने वनडे करियर में नौ मैच खेले हैं। चार पारियों में उन्होंने 48.33 की औसत के साथ 155 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 51 रनों का है, जो इसी मैच में आया है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 93.55 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले सुंदर ने अब तक 11 चौके और पांच छक्के भी जमाए हैं।

प्रेरणा

एक कान से सुन नहीं पाते हैं सुंदर

युवा खिलाड़ी सुंदर ने काउंटी चैंपियनशिप के पहले मैच में लंकाशायर की और से नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ चार विकेट लिए थे। पहला विकेट तो उन्हें दूसरी गेंद पर ही मिल गया था। अंडर-19 विश्व कप 2016 में वे भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। काफी कम लोग जानते हैं कि वे एक कान से सुन नहीं पाते हैं। इस शारीरिक अक्षमता के बावजूद उन्होंने क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है।

भारतीय बल्लेबाजी

भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

इस मुकाबल में भारत की बल्लेबाजी बेहद खराब रही जिसके चलते टीम साधारण स्कोर पर ही सिमट गई। सुंदर और श्रेयस अय्यर (49) की पारी को निकाल दिया जाएगा तो पूरी टीम मिलकर 100 रन भी नहीं बना पाई, 21 रन तो एकस्ट्रा से ही आ गए नहीं तो हालत और भी खराब होती। शिखर धवन (28), शुभमन गिल (13), ऋषभ पंत (10), सूर्यकुमार यादव (6) और दीपक हूडा (12) ने काफी निराश किया।