न्यूजीलैंड बनाम भारत: वनडे और टी-20 सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी
टी-20 विश्व कप 2022 के समापन के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम 18 नवंबर से मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड दौरे से रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है। ऐसे में मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टी-20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या को जबकि वनडे टीम की जिम्मेदारी शिखर धवन को सौपीं गई है। इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के प्रमुख फैसले
प्रमुख खिलाड़ियों के अलावा अनुभवी दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन आश्विन को टीम में नहीं चुना गया है। कार्तिक को टीम में नहीं लेने पर मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने वर्कलोड का हवाला दिया था। संजू सैमसन को न्यूजीलैंड दौरे के वनडे और टी-20 दोनों टीमों में जगह मिली है। वहीं उमरान मलिक, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर भी शामिल किए गए हैं। इनके अलावा कुलदीप सेन को वनडे टीम में मौका मिला है।
भारत की वनडे और टी-20 टीमें
भारत की टी-20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक। भारत की वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।
गुप्टिल और बोल्ट को नहीं मिला मौका
न्यूजीलैंड ने अनुभवी मार्टिन गुप्टिल को टीम में नहीं चुना गया है। वहीं ट्रेंट बोल्ट के नाम पर भी विचार नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने फिन एलन पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपना भरोसा जताया है और गुप्टिल का चयन नहीं किया है। वहीं बोल्ट ने इस साल अगस्त में खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अलग किया था और यही वजह रही कि वह टीम का हिस्सा नहीं हैं।
वनडे और टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीमें
टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर। वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, टॉम लैथम (विकेटकीपर) और मैट हेनरी।
18 नवंबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज
भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 18 नवंबर को होने वाले पहले टी-20 मैच से हो जाएगी। इसके बाद 20 और 22 नवंबर को अगले दो टी-20 मैच होने हैं। टी-20 सीरीज के मैच क्रमशः वेलिंग्टन, बे ओवल और नेपियर में होने हैं। वहीं वनडे सीरीज 25 नवंबर को ऑकलैंड में होने वाले मैच से शुरू हो जाएगी। वनडे सीरीज के आखिरी दो मैच 27 और 30 नवंबर को खेले जाने हैं।
कब और कहां देखें मैच?
टी-20 सीरीज के मैच भारतीय समयानुसार दिन में 12 में बजे से शुरू होंगे जबकि वनडे सीरीज के मुकाबले सुबह 7 बजे से खेले जाएंगे। इन सभी मैचों को अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।
भारत और न्यूजीलैंड के आमने-सामने के आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सबसे छोटे प्रारूप में मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 11 जबकि न्यूजीलैंड ने नौ मैच जीते हैं। वहीं अब तक दोनों देश 110 वनडे मैचों में आपस में भिड़े हैं, जिसमें से 55 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि न्यूजीलैंड ने 49 मैच जीते हैं। इनके अलावा पांच मैच बेनतीजा (टाई- 1) रहे हैं।