Page Loader
शुभमन गिल के लिए वनडे में यादगार साबित हो रहा साल 2022, जानिए उनके आंकड़े
शुभमन गिल ने इस साल 11 वनडे मैचों में 625 रन बनाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

शुभमन गिल के लिए वनडे में यादगार साबित हो रहा साल 2022, जानिए उनके आंकड़े

Nov 27, 2022
08:38 pm

क्या है खबर?

शुभमन गिल के लिए साल 2022 वनडे क्रिकेट के लिहाज से यादगार साबित हो रहा है। वर्तमान में जारी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। ओपनर के तौर पर उनका प्रदर्शन भारतीय टीम लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है। अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में बतौर ओपनर गिल की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। आइये जानते हैं गिल के इस साल के प्रदर्शन के बारे में।

2022

गिल के लिए कैसा रहा है साल 2022?

23 साल के गिल ने इस साल 11 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 78.12 की औसत से 625 रन बनाए हैं। इस वर्ष तीन बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 104.16 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी जमाए हैं। भारतीयों में इस साल वे दूसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शिखर धवन इस साल सबसे ज्यादा वनडे रन (642, 18 पारी) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

आंकड़े

ऐसा रहा है गिल का वनडे करियर

दांए हाथ के बल्लेबाज गिल ने अपने वनडे करियर में 14 मैच खेले हैं। इतनी ही पारियों में उन्होंने 61.27 की औसत के साथ 674 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 130 रनों का है। इस फॉर्मेट में 100.45 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले गिल ने अब तक 72 चौके और 11 छक्के भी जमाए हैं। गिल ने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 97 गेंदों में 130 रन की पारी खेली थी।

वर्तमान सीरीज

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज में गिल का प्रदर्शन

कीवियों के खिलाफ वर्तमान वनडे सीरीज में गिल का जलवा बरकरार है। उन्होंने पहले मैच में 76 की स्ट्राइक रेट से 65 गेंदों में 50 रन बनाए थे। पहले विकेट के लिए उनके और धवन के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी। दूसरे मैच में उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाते हुए फिर कमाल किया। शुरुआती दो मैचों में वे 95 की औसत से 95 रन बना चुके हैं और टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर हैं।

बारिश

बारिश के चलते रद्द हुआ दूसरा वनडे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। मैच खत्म होने तक भारत ने 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बनाए थे। गिल 45 और सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पूर्व दोनों के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दो मैच बारिश के चलते ही धुल गए थे। एकमात्र मैच जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।