न्यूजीलैंड बनाम भारत: शुभमन गिल ने जमाया वनडे करियर का चौथा अर्धशतक, जानिए उनके रोचक आंकड़े
भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को दमदार अर्धशतक जमा दिया। ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का चौथा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 64 गेंदों में पूरा किया। इस युवा ने कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दी। आइये जानते हैं गिल की पारी और उनके वनडे आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही गिल की पारी
इस पारी में गिल 76.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 50 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने चौका तो केवल एक ही जमाया लेकिन छक्के तीन ठोक दिए। गिल ने पहले विकेट के लिए साथी खिलाड़ी शिखर धवन के साथ मिलकर 139 गेंदों में शानदार 124 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए नौ पारियों में ये चौथी शतकीय साझेदारी रही।
ऐसा रहा है गिल का वनडे करियर
23 साल के गिल ने अब तक अपने वनडे करियर में केवल 13 मैच ही खेले हैं, लेकिन अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने दो बार नाबाद रहते हुए 57.18 की औसत के साथ 629 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 130 रनों का है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में लगभग 100 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले गिल ने अब तक 68 चौके और 10 छक्के भी जमाए हैं।
इस साल वनडे में शानदार लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं गिल
दांए हाथ के भारतीय बल्लेबाज ने इस साल वनडे क्रिकेट में अपने खेल से अलग ही जलवा बिखेरा है। 2022 में खेली गई 10 वनडे पारियों में उन्होंने 580 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 72.50 और स्ट्राइक रेट 103.94 का रहा है। इस साल 2 वनडे पारियों में नाबाद रहते हुए इस बल्लेबाज ने एक शतक और चार अर्धशतक भी जमाए हैं। इस दौरान उन्होंने 63 चौको और नौ छक्के भी जमाए हैं।
गिल की 2022 की वनडे पारियां
इस साल गिल ने 10 वनडे पारियों में से सात में 40 या उससे ऊपर के स्कोर किए हैं। इस दौरान वे केवल एक बार दहाई से कम के आंकड़े की नीचे आउट हुए हैं। इस साल उनके स्कोर इस प्रकार हैं :- 64 (53), 43 (49), 98* (98), 82* (72), 33 (34), 130 (97), 3 (7), 28 (26), 49 (57), 50 (65)