Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे टी-20 में ये बदलाव कर सकती हैं दोनों टीमें, जानें ड्रीम इलेवन

न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे टी-20 में ये बदलाव कर सकती हैं दोनों टीमें, जानें ड्रीम इलेवन

Jan 25, 2020
02:03 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच रविवार, 26 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:20 बजे से ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इसी ग्राउंड पर पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को हराया था। ऐसे में एक बार फिर वो यहां अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। न्यूजीलैंड अपने घर पर भारत के खिलाफ हमेशा हावी रहा है। ऐसे में इस मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं।

क्या आप जानते हैं?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 इंटरनेशनल में हेड-टू-हेड आंकड़े

टी-20 इंटरनेशनल में हेड-टू-हेड में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत पर हमेशा हावी रही है। इस फॉर्मेट में यह दोनों टीमें अब तक 12 मैचों में आमने-सामने आई हैं, जिसमें आठ मैच न्यूजीलैंड ने और चार मैच भारत ने जीते हैं।

टीम न्यूज़ (भारत)

एक बदलाव कर सकती है भारतीय टीम

पहले टी-20 में भारतीय गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, खासकर शार्दुल ठाकुर काफी महंगे रहे थे। शार्दुल ने तीन ओवर में एक विकेट लेकर 44 रन दिए थे। ऐसे में दूसरे टी-20 में कप्तान कोहली टीम में एक बदलाव कर सकते हैं। शार्दुल की जगह तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है। विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी एक बार फिर केएल राहुल के कंधो पर रहेगी। वहीं, स्पिन विभाग जडेजा और चहल ही संभालेंगे।

टीम न्यूज़ (न्यूजीलैंड)

एक बदलाव के साथ उतर सकती है कीवी टीम

पहले टी-20 में बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में केन वियियमसन दूसरे टी-20 में टीम में एक बदलाव के साथ भारत का सामना कर सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ ब्लेयर टिकनर की जगह स्कॉट कुग्गेलैन को मौका मिल सकता है। टिकनर ने पहले टी-20 में तीन ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया था। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी एक बार फिर मिचेल सैंट्नर और ईश सोढ़ी के जिम्मे रहेगी।

प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- कॉलिन मुनरो, मार्टिन गप्टिल, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंट्नर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, स्कॉट कुग्गेलैन और हैमिश बेनेट। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी।

Dream XI

New Zealand vs India, Second T20: Dream XI and TV Info

बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केन विलियमसन (उप-कप्तान), रॉस टेलर और कॉलिन मुनरो। विकेटकीपर: टिम सीफर्ट। ऑलराउंडर: कॉलिन डी ग्रैंडहोम। गेंदबाज़: ईश सोढ़ी, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल। न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा टी-20 मैच आप रविवार, दोपहर 12:20 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखे सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।