
न्यूजीलैंड बनाम भारत: मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लेकर किया कमाल, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को कमाल का प्रदर्शन किया।
इस मुकाबले में उन्होंने चार कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
सिराज ने अहम समय पर टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को सीमित स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।
आइये जानते हैं सिराज के प्रदर्शन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
प्रदर्शन
ऐसा रहा सिराज का प्रदर्शन
कीवी पारी के दौरान सिराज ने न केवल लगातार विकेट निकाले, बल्कि विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए भी तरसा दिया।
उन्होंने मैच में 4.20 की बेहद किफायती स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की और चार ओवर में मात्र 17 रन ही खर्च किए।
भारतीय गेंदबाज ने इससे पूर्व दूसरे मैच में 24 रन देकर दो विकेट लिए थे।
इस मैच में सिराज के अलावा उनके साथी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने चार विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।
आंकड़े
ऐसा रहा है सिराज का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
28 साल के सिराज को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किए चार साल हो चुके हैं, लेकिन वे अब तक सिर्फ आठ मैच ही खेल पाए हैं।
2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले सिराज ने अब तक 26.72 की औसत से 11 विकेट लिए हैं।
इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 9.18 की रही है। ये पहली बार है जब उन्होंने भारत की ओर से इस फॉर्मेट की किसी पारी में चार विकेट लिए हैं।
रिकॉर्ड
सिराज की कमाल गेंदबाजी
सिराज भारत के ऐसे पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चार विकेट लिए हैं।
ओवरऑल कीवी टीम के खिलाफ दीपक हूडा और अर्शदीप (4/37) भी चार विकेट ले चुके हैं।
अर्शदीप ने इसी मैच में सिराज के बाद में चार विकेट और दीपक (4/10) ने पिछले मैच में ये कारनामा अंजाम दिया था।
यह पहली बार है जब दो भारतीय गेंदबाजों ने एक ही टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच में चार-चार विकेट लिए।