Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम भारत: केन विलियमसन ने जमाया वनडे करियर का 40वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
केन विलियमसन ने 56 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

न्यूजीलैंड बनाम भारत: केन विलियमसन ने जमाया वनडे करियर का 40वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Nov 25, 2022
03:46 pm

क्या है खबर?

कीवी कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को अपने वनडे करियर का 40वां अर्धशतक जमा दिया। अर्धशतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया। नियमित अंतराल में झटकों के कारण टीम संकट में दिखाई दे रही थी, ऐसे समय में विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। आइये जानते हैं विलियमसन की पारी और वनडे आंकड़ों के बारे में।

पारी

ऐसी रही विलियमसन की पारी

इस पारी में विलियमसन 95.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए। अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का भी जमाया। शुरुआती विकेटों के पतन के बीच उन्होंने छोटी-छोटी मगर महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाकर टीम को मैच में बनाए रखा। बाद में लॉथम के साथ उनकी 165 गेंदों में 221* रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी ने तो मैच की दिशा ही मोड़कर रख दी।

आंकड़े

ऐसा रहा है विलियमसन का वनडे करियर

2010 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले 32 साल के विलियमसन ने अब तक इस फॉर्मेट में 156 मैच खेले हैं। 149 पारियों में उन्होंने 47.68 की औसत के साथ 6,390 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 148 रनों का है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 81.05 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले विलियमसन ने अब तक 579 चौके और 51 छक्के भी जमाए हैं।

रिकॉर्ड

विलियमसन और लाथम की रिकॉर्ड साझेदारी

विलियमसन और लाथम की जोड़ी ने इस मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्डतोड़ साझेदारी निभाई। भारत के खिलाफ ये जोड़ी चौथे और उससे निचले विकेटों के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी (221*) हो गई है। इस सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की जोड़ी मोहम्मद यूसुफ और शोएब मलिक (206 रन, 2009) है। तीसरे नंबर पर तेम्बा बावुमा और वान डेर दुंसे (204) की दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी है, जिसने इसी साल ये साझेदारी की थी।

परिणाम

टॉम और विलियमसन ने फेरा भारत के मंसूबों पर पानी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 306 रन बनाए। टीम की ओर से शिखर धवन (72), शुभमन गिल (50) और श्रेयस अय्यर (80) ने अर्धशतक जमाए। जवाबी पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर ही 309 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। कीवी टीम की ओर से विलियमसन के अलावा लाथम ने शतकीय पारी (145*) खेली। भारत के लिए उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।