न्यूजीलैंड बनाम भारत: डेवोन कॉन्वे ने जमाया आठवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आठवां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 39 गेंदों में पूरा किया। फिन एलन (3) के जल्दी आउट होने के कारण टीम की शुरुआत खराब रही, ऐसे समय में कॉन्वे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। आइये जानते हैं कॉन्वे की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही कॉन्वे की पारी
इस पारी में कॉन्वे ने 120.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 59 रन बनाए। अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के भी जमाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मार्क चैपमैन (12) के साथ मिलाकर 35 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स (54) के साथ मिलकर 63 गेंदों में 86 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को मैच में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया।
ऐसा रहा है कॉन्वे का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कॉन्वे ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 35 मैच खेले हैं। 32 पारियों में उन्होंने 48.75 की औसत के साथ 1,170 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 99 रनों का है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 130.58 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले कॉन्वे ने अब तक 110 चौके और 31 छक्के भी जमाए हैं।
इस साल शानदार रहा है कॉन्वे का प्रदर्शन
इस कीवी बल्लेबाज ने इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। 2022 में उन्होंने 15 मैचों में 47.33 की औसत से 568 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122.41 का रहा और उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले। 92* रनों की उच्चतम पारी के साथ इस साल उन्होंने 48 चौके और 16 छक्के भी जमाए। हाल में समाप्त हुए टी-20 विश्व कप के पांच मैचों में उन्होंने 145 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड ने की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की और से मोहम्मद सिफर और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट अपने नाम किए।