दूसरा टी-20: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 192 का लक्ष्य, सूर्यकुमार ने लगाया शतक
बे ओवल में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 191 रन बनाए हैं। भारत से सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाया है। उनके अलावा ईशान किशन ने 36 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड से टिम साउथी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 34 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पंत का खराब प्रदर्शन जारी
आज पारी की शुरुआत करने आए ऋषभ पंत ने निराश किया और सिर्फ 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया, जिसमें सिर्फ चौका लगाया। वह लगातार तीसरे मैच में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। इससे पहले टी-20 विश्व कप में उनके पिछले दो स्कोर 6 और 3 के रहे थे। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब 976 रन हो गए हैं।
बड़ी पारी नहीं खेल सके ईशान किशन
पंत के साथ आज ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे। वह टिकने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 31 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। वह 69 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। वहीं श्रेयस अय्यर ने नौ गेंदों में 13 रनों की पारी खेली। अच्छी लय में नजर आ रहे अय्यर हिट विकेट आउट हो गए।
सूर्यकुमार ने लगाया शतक
सूर्यकुमार ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 32 गेंदों में 50 का आंकड़ा पार किया। उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक लगा दिया। उन्होंने पारी का 19वां ओवर फेंक रहे लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर से 22 रन बटोरे। उन्होंने 51 गेंदों में 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। वह आखिरी तक नाबाद रहे।
साउथी ने हैट्रिक ली
साउथी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक ली। किशन ने 35 रन देकर एक सफलता हासिल की। उन्होंने किशन का विकेट लिया। तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने 8.8 की इकॉनमी रेट से 35 रन दिए। इस बीच वह कोई विकेट नहीं ले सके। फर्ग्यूसन महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 49 रन देकर दो विकेट लिए। मिचेल सैंटनर ने तीन ओवरों में 27 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।