पहला वनडे: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 307 रनों का लक्ष्य, अय्यर ने बनाए 80 रन
ईडन पार्क में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 306/7 का स्कोर बनाया है। भारतीय टीम से शिखर धवन (72), शुभमन गिल (50) और श्रेयस अय्यर (80) ने अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड से लॉकी फर्ग्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 59 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। इस बीच भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
धवन-गिल ने दिलाई जबरदस्त शुरुआत
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान धवन और गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और इस दौरान पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। भारत को पहला झटका गिल के रूप में लगा, जो 65 गेंदों में 50 रन बनाकर 124 के स्कोर पर आउट हुए। इसी टीम स्कोर पर धवन भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 77 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली।
पंत और सूर्यकुमार ने किया निराश
बेहतरीन शुरुआत करने वाली भारतीय सलामी जोड़ी के पवेलियन लौट जाने के बाद टीम को लगातार कुछ झटके लग गए। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत ने निराश किया और 15 रन बनाकर आउट हो गए। अगले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज कमाल नहीं कर सके और महज 4 रन बनाकर फर्ग्यूसन का शिकार बने। भारत ने 160 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा लिए थे।
अय्यर और सैमसन ने की अच्छी साझेदारी
भारत के लगातार गिर रहे विकेटों के बीच अय्यर ने संजू सैमसन के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। इस बीच अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सैमसन पांचवे विकेट के रूप में 254 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 38 गेंदों में 36 रन बनाए। वहीं अय्यर पारी के आखिरी ओवर में आउट हुए। उन्होंने 76 गेंदों में 80 रन बनाए।
सुंदर ने खेली आक्रामक पारी
आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए वाशिंगटन सुंदर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। सुंदर ने अय्यर के साथ मिलकर 22 गेंदों में 46 रन जोड़े।
ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन ने गिल, पंत और सूर्यकुमार के रूप में तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने 5.6 के इकॉनमी रेट से 56 रन दिए। एडम मिल्ने महंगे साबित हुए। उन्होंने 67 रन देकर एक सफलता हासिल की। अनुभवी टिम साउथी भी महंगे साबित हुए और उन्होंने 73 रन देकर तीन विकेट लिए। मैट हेनरी ने अपने 10 ओवरों में 48 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।