Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
28 नवंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

Nov 27, 2024
03:55 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 28 नवंबर से होगी। सीरीज का पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को हराया था। ऐसे में आत्मविश्वास से लबरेज कीवी टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

आमने-सामने

इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों देशों के बीच हुए टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें 112 टेस्ट में आमने-सामने हुई है, जिसमें 52 टेस्ट में इंग्लैंड ने जीते हैं और 13 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं। इसके अलावा 47 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। न्यूजीलैंड ने अपने घर पर खेलते हुए इंग्लैंड को 7 टेस्ट में हराया है और 19 टेस्ट में शिकस्त का सामना किया है। इस बीच 27 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

इंग्लैंड 

इंग्लैंड से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन 

इंग्लिश टीम से न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन जो रूट ने बनाए हैं। इंग्लिश दिग्गज ने 18 टेस्ट में 55.06 की औसत के साथ 1,707 रन बनाए हैं। ग्राहम गूच ने 52.18 की औसत से 1,148 रन बनाए थे। इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41.05 की औसत से 780 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने क्रमशः 94 और 84 विकेट लिए थे। जैक लीच ने इस टीम के विरुद्ध 27 विकेट लिए थे।

न्यूजीलैंड 

न्यूजीलैंड से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन जॉन राइट ने बनाए थे। पूर्व कीवी बल्लेबाज ने 23 टेस्ट में 37.02 की औसत के साथ 1,518 रन बनाए हैं। इस सूची में अन्य मार्टिन क्रो (1,421) और रॉस टेलर (1,272) हैं। केन विलियमसन ने 36.85 की औसत से 995 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में रिचर्ड हेडली ने 24.73 की औसत से 97 विकेट लिए थे। टिम साउथी ने 72 और नील वैग्नर ने 57 विकेट लिए हैं।

रिकॉर्ड 

न्यूजीलैंड-इंग्लैंड मैचों में लगे हैं 2 तिहरे शतक

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में सिर्फ 2 तिहरे शतक लगे हैं। इंग्लैंड के वैली हैमंड और जॉन एडरिच ने 1-1 तिहरे शतक लगाए थे। हैमंड ने 1933 में ऑकलैंड में नाबाद 336 रन बनाए, जो कि उनका सर्वोच्च स्कोर भी साबित हुआ। एडरिच ने 1965 में लीड्स में नाबाद 310 रन बनाए थे। इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल हेडली (8) ने लिए हैं।