न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: जो रूट चौथी टेस्ट पारी में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया। इस मैच में इंग्लिश टीम के जो रूट ने अहम उपलब्धि हासिल की। दरअसल, ये दिग्गज बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बन गया। बता दें कि उन्होंने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 23* का स्कोर बनाया। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
चौथी पारी में 41.79 का है रूट का औसत
किसी भी टेस्ट मैच की चौथी पारी में आमतौर पर बल्लेबाजी करना कठिन माना जाता है। हालांकि, रूट ने इस मामले में भी निरंतरता दिखाई है। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अब तक 49 बार चौथी पारी के दौरान बल्लेबाजी की है, जिसमें 41.79 की उम्दा औसत के साथ 1,630 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 141* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 8 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
रूट ने सचिन का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा
रूट ने सचिन तेंदुलकर का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें कि पूर्व महान बल्लेबाज तेंदुलकर ने 60 बार चौथी पारी के दौरान बल्लेबाजी की, जिसमें 36.93 की औसत के साथ 1,625 रन बनाए हैं। वहीं, एलिस्टेयर कुक ने 53 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी की है, जिसमें 35.80 की औसत के साथ 1,611 रन बनाए हैं। इस सूची में ग्रीम स्मिथ (1,611) और शिवनारायण चंद्रपॉल (1,580) अन्य हैं।
रूट अपने 150वें टेस्ट में शून्य पर हुए आउट
अपना 150वां टेस्ट खेल रहे रूट इंग्लैंड की पहली पारी में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। उन्हें नाथन स्मिथ ने आउट किया। वह टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 8वीं बार शून्य पर आउट हुए। रूट के अलावा स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग अन्य ऐसे बल्लेबाज हैं जो 150वें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए थे। रूट इंग्लैंड के लिए 150 टेस्ट खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं।
इंग्लैंड से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रूट
रूट इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक और विश्व क्रिकेट में पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 150 मैचों की 274 पारियों में 50.90 की औसत के साथ 12,777 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 262 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 35 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ तेंदुलकर (15,921), रिकी पोंटिंग (13,378), जैक्स कैलिस (13,289) और राहुल द्रविड़ (13,288) हैं।