
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: शोरफुल इस्लाम की शानदार गेंदबाजी, 3 विकेट अपने नाम किए
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बुधवार (27 दिसंबर) को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाज शोरफुल इस्लाम ने उम्दा प्रदर्शन किया।
नेपियर के मैकलीन पार्क में उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 6.50 की इकॉनमी से 26 रन देकर 3 सफलताएं हासिल की हैं।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स और कप्तान मिचले सेंटनर का विकेट चटकाया।
मुकाबला
न्यूजीलैंड ने बनाए 134 रन
शोरफुल के अलावा महेदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2, तंजीम हसन साकिब और रिशद हुसैन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए।
जेम्स नीशम ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा, सेंटनर ने 23, एडम मिल्ने ने 16 और डेरिल मिचेल ने 14 रन बनाए।
प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शोरफुल के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शोरफुल के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 32 मैच की 31 पारियों में 37 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उनकी औसत 23.35 की और इकॉनमी 8.39 की रही है। 3/21 इस प्रारूप में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं।
उन्होंने 28 मार्च, 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में शोरफुल ने 50 रन खर्च किए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।