
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: पहले टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने के बाद अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 27 दिसंबर से टी-20 सीरीज शुरू होगी। पहला मैच नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला जाएगा।
अब तक कीवी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर पर कोई टी-20 मैच नहीं गंवाया है और मेजबान टीम अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने का प्रयास करेगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
न्यूजीलैंड
सेंटनर की कप्तानी में खेलेगी न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड से केन विलियमसन और काइल जैमीसन इस सीरीज से हट चुके हैं और मिचेल सेंटनर की कप्तानी में टीम चुनौती पेश करेगी।
कीवी टीम से बेन सियर्स और टिम साउथी के रूप में प्रमुख तेज गेंदबाज उतर सकते हैं। ऑलराउंडर जेम्स नीशम को भी मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: फिन एलन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), टिम साउथी, ईश सोढ़ी और बेन सियर्स।
बांग्लादेश
इस संयोजन के साथ उतर सकती है बांग्लादेशी टीम
बांग्लादेशी टीम इस दौरे पर सौम्य सरकार और लिटन दास से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
सरकार ने हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बड़ा शतक लगाया था। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भी अपनी टीम के लिए उपयोगिता साबित करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज, रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, तंजीम हसन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद और मुस्तफिजुर रहमान।
हेड-टू-हेड
अब तक न्यूजीलैंड को उसके घर पर टी-20 मैच में नहीं हरा पाया है बांग्लादेश
टी-20 प्रारूप में भी न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमें कुल 17 टी-20 मैचों पर आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 14 में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है और बांग्लादेश को सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है। पिछले 5 भिड़ंत में से 4 मैच कीवी टीम ने जीते हैं।
अब तक बांग्लादेशी टीम ने न्यूजीलैंड की धरती पर कोई भी टी-20 नहीं जीता है और 9 में हार झेली है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
चैपमैन ने अपने अब तक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में प्रभावित किया है। उन्होंने 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50.54 की औसत के साथ 556 रन बनाए हैं। इस बीच वह 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
सीफर्ट ने इस साल 10 टी-20 मैचों में 154.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 357 रन बनाए हैं।
मुस्तफिजुर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 7.57 की इकॉनमी रेट से 103 विकेट लिए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लिटन दास और टिम सीफर्ट (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, नजमुल हुसैन शांतो और ग्लेन फिलिप्स।
ऑलराउंडर्स: रचिन रविंद्र (कप्तान), मिचेल सेंटनर और मेहदी हसन मिराज।
गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान और टिम साउथी।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 27 दिसंबर को नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 11:40 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।