न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: तीसरे टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार (31 दिसंबर) को खेला जाएगा।
सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 5 विकेट से जीता था और दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
ऐसे में बांग्लादेश जहां आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, वहीं न्यूजीलैंड की नजर बराबरी पर होगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को तीसरे टी-20 मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। डेरिल मिचेल जैसे अनुभवी बल्लेबाज से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
पहले टी-20 मैच में टीम का शीर्ष क्रम कुछ खास नहीं कर पाया था। ऐसे में फिन एलन जैसे बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी होगी।
संभावित एकादश: फिन एलन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), टिम साउथी, ईश सोढ़ी और बेन सियर्स।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकता है बांग्लादेश
पहले टी-20 मुकाबले में मिली जीत के बाद बांग्लादेश की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।
सीरीज के पहले टी-20 मैच की तरह टीम के गेंदबाजों से घातक गेंदबाजी की उम्मीद होगी। साथ ही अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास और सौम्य सरकार मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
संभावित एकादश: लिटन दास (विकेटकीपर), रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, तौहीद हृदय, अफीफ हुसैन, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
आंकड़े
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा रहा है भारी
टी-20 प्रारूप में भी न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें 19 टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 14 में न्यूजीलैंड और 4 बांग्लादेश ने जीते हैं। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।
पिछले 5 भिड़ंत में से 3 मैच कीवी टीम ने जीते हैं। अब तक बांग्लादेशी टीम ने न्यूजीलैंड की धरती पर सिर्फ 1 टी-20 मैच जीता है और 9 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
लिटन दास ने पिछले 7 टी-20 मुकाबलों में 50.5 की उम्दा औसत के साथ 303 रन बनाए हैं।
मार्क चैपमैन के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 66.17 की शानदार औसत के साथ 397 रन निकले हैं।
टिम सीफर्ट के बल्ले से पिछले 9 मैच में 233 रन निकले हैं। टिम साउथी ने पिछले 8 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
शोरफुल इस्लाम ने पिछले 4 मैच में 6 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लिटन दास (कप्तान) और टिम सीफर्ट।
बल्लेबाज: डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, नजमुल हुसैन शांतो और तौहीद हृदोय।
ऑलराउंडर्स: रचिन रविंद्र (उपकप्तान), मिचेल सेंटनर और मेहदी हसन मिराज।
गेंदबाज: शोरफुल इस्लाम और टिम साउथी।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 31 दिसंबर को बे ओवल के माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।