न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: बारिश के कारण रद्द हुआ दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय, रविवार को होगा आखिरी मुकाबला
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को बारिश के चलते रद्द हो गया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे कि बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। अंत में मुकाबले को आधिकारिक तौर पर रद्द करने की घोषणा की गई। सीरीज का आखिरी टी-20 रविवार को खेला जाएगा।
सीफर्ट की तूफानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही शोरफुल इस्लाम ने फिन एलन (2) को पवेलियन भेजा। इसके बाद टिम सीफर्ट और डेरिल मिचेल ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। 8वें ओवर तंजीम हसन साकिब ने सीफर्ट का विकेट चटकाया। उन्होंने 23 गेंदों पर 43 रन बनाए। मिचेल 24 गेंदों पर 18 और ग्लेन फिलिप्स 14 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
बांग्लादेश ने जीता था पहला मुकाबला
पहले टी-20 में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लैक कैप्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए थे। जेम्स नीशम ने सर्वाधिक 48 रन जड़े। शोरफुल को 3 तो महेदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान को 2-2 सफलताएं मिली थीं। जवाब में बांग्लादेश ने 18.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया था। लिटन दास ने सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली। साथ ही सौम्या सरकार ने 22 रन बनाए।