Page Loader
बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में पहली बार टी-20 में हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
नीशम ने खेली 48 रन की पारी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में पहली बार टी-20 में हराया, ये बने रिकॉर्ड्स

Dec 27, 2023
03:05 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में बढ़त बनाई है। नेपियर में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम ने लिटन दास (42*) की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल किया। यह बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर पर पहली टी-20 जीत है।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा रोचक मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने महज 1 के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिए। इस बीच फिन एलन (1), टिम सीफर्ट (0) और ग्लेन फिलिप्स (0) जल्दी पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में जेम्स नीशम (48) और कप्तान सेंटनर (23) ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। जवाब में बांग्लादेश से तौहीद हृदोय (19) और सौम्य सरकार (22) ने उपयोगी योगदान दिया। अंत में लिटन ने उम्दा पारी खेलकर जीत दिलाई।

नीशम

नीशम ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

नीशम ने 29 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली। वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। बांग्लादेश के विरुद्ध उन्होंने 4 पारियों में 142.30 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 72 रन बनाए। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 70 मैचों में 22.35 की औसत और 158.54 की स्ट्राइक रेट से 872 रन बनाए।

बांग्लादेश

बांग्लादेश से इन गेंदबाजों ने किया उम्दा प्रदर्शन 

महेदी हसन ने अपने 4 ओवर में 3.50 की इकॉनमी रेट के साथ 14 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। शोरीफुल इस्लाम टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 6.50 की इकॉनमी रेट से 26 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान भी किफायती साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 3.80 की इकॉनमी रेट से 15 रन देते हुए 2 विकेट लिए।

जानकारी

इस्लाम ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए अपने 100 विकेट

अपने तीसरे विकेट के साथ ही इस्लाम ने टी-20 में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। उन्होंने 86 मैचों में 24 से अधिक के औसत के साथ ये आंकड़ा छूआ। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 32 मैचों में 8.39 की इकॉनमी से 37 विकेट लिए हैं।

लिटन

लिटन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

लिटन ने 36 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। यह कीवी टीम के विरुद्ध टी-20 में उनका सर्वोच्च स्कोर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 टी-20 में उन्होंने 106.89 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 74 मैचों में 130.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,712 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं।

बांग्लादेश

बांग्लादेश ने पहली बार मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता टी-20 मैच

यह बांग्लादेशी टीम की न्यूजीलैंड की सरजमीं पर टी-20 प्रारूप में पहली जीत है। इससे पहले बांग्लादेशी टीम ने न्यूजीलैंड की धरती पर 9 हार झेली थी। आपसी भिड़ंत की बात करें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 18 टी-20 मैचों पर आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 14 में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है और बांग्लादेश को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है।